जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों के जवानों और पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है. गौरतलब है कि बुधवार को सोपोर से ही सुरक्षाबलों और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के चार मददगार पकड़े गए थे.

पिछले एक हफ्ते में मारे गए हैं एक दर्जन से ज्यादा आतंकी

उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया हुआ है. इस ऑपरेशन में पिछले एक हफ्ते में एक दर्ज से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. बीते 24 घंटो में ही सुरक्षाबलों ने आठ आतंकियों को मार गिराया है. घाटी में सुरक्षाबलों की कारर्वाई से आतंकियों के आका बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद

सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. इस बात की जानकारी हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दी थी. उन्होंने बताया था कि पिछले एक हफ्ते में घाटी में अलग-अलग इलाकों में करीब एक दर्जन से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.




सोपोर में ही पकड़े गए थे लश्कर के चार मददगार

बुधवार को सोपोर में ही सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, यहां से सुरक्षाबलों ने लश्कर के चार मददगारों को पकड़ा है. इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के मददगारों की पहचान इरफान अहमद, मोहम्मद मकबूल मीर, केसर रहमान खान और सुहैल अहमद के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि एक ऐप के ज़रिए ये सभी आरोपी आतंकियों के संपर्क में थे.

यह भी पढ़ें- 

तमिलनाडु: अंतर-जिला बस सेवा पर सरकार ने लगाई रोक, एक जोन से दूसरे जोन में जाने के लिए लेना होगा ई-पास

मुंबई: मलाड इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 70 मरीज 'लापता'