Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
Jammu Kashmir News: भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन को आतंकवादियों की घाटी में हमले की योजना के लिए एक बड़ा झटका बताया है. सुरक्षाबलों ने इलाके में और जगह भी तलाशी ली.
Jammu Kashmir Terrorist Hideout: जम्मू कश्मीर में आतंक का सफाया करने में जुटे सुरक्षाबलों को रविवार (4 दिसंबर) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. किश्तवाड़ (Kishtwar) में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं. सुरक्षाबलों को इस ठिकाने के बारे में इनपुट मिला था जिसके बाद इलाके में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि इस आतंकी ठिकाने के ध्वस्त होने से आतंकी संगठन को एक बड़ा धक्का लगा है.
जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के मुताबिक भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर जम्मू के किश्तवाड़ जिले के नवापाची इलाके में आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. उन्होंने दावा किया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में सरकुंडी इलाके में एक सर्च ऑपरेशन चलाया.
हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
इसी ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों का ठिकाना मिला जहां से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया गया. बरामद किए गए हथियारों में दो ग्रेनेड, एके-47 के दो मैगजीन, एके-47 के 109 राउंड, पीका के 56 राउंड, .303 राइफल की एक मैगजीन, .303 राइफल के 27 राउंड, एक डेटोनेटर और एक सेफ्टी फ्यूज शामिल हैं.
आतंकियों के नापाक मंसूबों को बड़ा झटका
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने दावा किया कि सुरक्षाबलों की ओर से ध्वस्त किए गए इस आतंकी ठिकाने से आतंकियों को एक बड़ा धक्का लगा है जो इस इलाके में अपनी पैठ जमाना चाहते थे. भारतीय सेना (Indian Army) के पीआरओ ने कहा कि संवेदनशील नवापाची (Navapachi) क्षेत्र में इस बरामदगी ने खुद को पुनर्गठित करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों (Terrorist) के नापाक मंसूबों को बड़ा झटका दिया है.
ये भी पढ़ें-
Punjab: नहीं बाज आ रहा पाक! फिर ड्रोन से भेजी 50 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन, BSF ने की जब्त