जम्मूः जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घिरने के बाद दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के काकापोरा इलाके के लेलहार में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुक्रवार रात को घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया था. उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोली चलाए जाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया.


दोनों आतंकियों की हुई पहचान  


अधिकारियों ने बताया कि रात को काफी देर तक हुई गोलीबारी के बाद दोनों आतंकवादियों ने अपनी एके राइफलों के साथ सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों आतंकवादियों की पहचान अकील अहमद लोन और रउफ उल इस्लाम के तौर पर हुई है. लोन के दाएं पैर में छर्रे लगे हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.


इससे पहले सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया 


इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन में हिज़बुल मुजाहिदीन से जुड़े तीन स्थानीय आतंकियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ पुलवामा ज़िले के त्राल इलाक़े में आज दोपहर शुरू हुई और 15 मिनट के अंदर ही समाप्त हो गई. साल 2021 में होने वाली यह पहली मुठभेड़ है. विजय कुमार के अनुसार जब तलाशी के दौरान सुरक्षा बल उस घर के पास पहुंचे जिसमें आतंकी छिपे थे, तो उनको आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका और गोलियां भी चलाईं.


सुरक्षाबलों ने की जवाबी कार्रवाई 


जवाब में सुरक्षाबलों ने भी करवाई की और ऑपरेशन में तीनों आतंकियों को मार गिराया और इनके कब्ज़े से एक AK-47, 2 पिस्तोल और 4 ग्रेनेड समेत बहुत सारा गोला बारूद बरामद किया. तीनों मारे गए आतंकियों की पहचान स्थानीय आतंकियों के तौर पर हुई है, जिनमें दो आतंकी इसी साल जनवरी की शुरुआत में आतंकी संगठन में शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें

Exclusive: भारत में इजरायल के राजदूत ने कहा- 'धमाके से दोनों देशों के आपसी सहयोग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा'

दिल्ली में बम धमाके का ईरानी कनेक्शन! धमाके वाली जगह पर मिले लेटर में ब्लास्ट को बताया गया 'ट्रेलर'