जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों के पांच मददगार गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पांच मददगार को गिरफ्तार किया है.
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां सुरक्षाबलों और पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में लश्कर के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है. दरअसल, यहां से सुरक्षाबलों ने लश्कर के पांच मददगारों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस और सुरक्षाबलों को उम्मीद है कि आतंकियों के इन मददगारों से कई अहम खुलासे हो सकते हैं. आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को यह कामयाबी मिली.
इन पांच मददगारों को सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार
पकड़े गए आतंकियों के मददगारों की पहचान इमरान राशिद, ओवेज़ अहमद, इफशान अहमद, मोहसिन कादिर और आबिद राथर के रूप में हुई है. इनके पास एके-47 की 28 कारतूस, एके-47 की एक मैगजीन और श्कर-ए-तैयबा के 20 पोस्टर मिले हैं. यह समूह आतंकियों को जानकारी देने, सुरक्षा प्रदान करने और आश्रय देने का काम करता था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बडगाम पुलिस और सेना2RR ने एक सर्च ऑपरेशन के दौरान नारबल क्षेत्र से 5 आतंकी एसोसिएट को गिरफ्तार किया। आतंकी एसोसिएट की पहचान इमरान रशीद, इफशान अहमद गनी,ओवैस अहमद, मोहसिन कादिर और आबिद राथर के रूप में की गई। 28 लाइव राउंडAK47,1मैगज़ीन AK47और 20LeTपोस्टर जब्त किया गया:बडगाम पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2020
पिछले एक हफ्ते में मारे गए हैं एक दर्जन से ज्यादा आतंकी
उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया हुआ है. इस ऑपरेशन में पिछले एक हफ्ते में एक दर्जन से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. बीते 24 घंटो में ही सुरक्षाबलों ने आठ आतंकियों को मार गिराया है. घाटी में सुरक्षाबलों की कारर्वाई से आतंकियों के आका बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. इस बात की जानकारी हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने दी थी. उन्होंने बताया था कि पिछले एक हफ्ते में घाटी में अलग-अलग इलाकों में करीब एक दर्जन से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें-
गलवान में फिर तनातनी बढ़ा रहा चीन, समझौते के बाद संघर्ष वाली जगह पर दोबारा लगाए टेंट