Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिले के क्रिसबल पलपोरा संगम क्षेत्र में पुलिस और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मुठभेड में उन्होंने घाटी में टारगेट किलिंग की तीन घटनाओं के लिए जिम्मेदार लश्कर के एक आतंकी आदिल पारे को मार गिराया है. 


इस आतंकी ने इसी क्षेत्र में जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवानों हसन डार और अंचार सौरा इलाके में सैफुल्ला कादरी को हमला कर घायल कर दिया था. इसके अलावा वह एक 9 साल की लड़की को घायल करने की घटना में भी शामिल था. आज वह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. आईजीपी विजय कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि लश्कर के आतंकी आदिल पारे को आज सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया. वह पुलिस के दो जवानों और एक 9 साल की नाबालिग बच्ची पर हमले का आरोपी था. 



अमरनाथ यात्रा और टारगेट किलिंग को देखते हुए कड़ी की गई सुरक्षा
आपको बता दें कि अमरनाथ यात्रा को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी की गई है. इसके लिए कई अतिरिक्त सुरक्षाबलों की कंपनियां तैनात की गई हैं. इसी बीच हाल ही में हुई टारगेट किलिंग सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है. ऐसे तमाम आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए अब सेना लगातार ऑपरेशन चला रही है. 


हाई अलर्ट पर है सुरक्षाबल ?
इस घटना को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, उन्होंने बताया कि जिले के खांदीपोरा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया गया. इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षाबलों ने माकूल जवाब दिया. बता दें कि अमरनाथ यात्रा को लेकर कश्मीर में सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं.


आतंकियों के किसी भी मंसूबे को कामयाब होने से पहले ही उन्हें ठिकाने लगाया जा रहा है. यात्रा को लेकर आतंकियों ने इस बार भी धमकी दी है, जिसे लेकर हर मोर्चे पर तैयारी जारी है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भी सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, यहां भारी मात्रा में आईईडी बरामद किया गया है. 


Prayagraj Violence: बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ HC में याचिका, SSP ने कहा- मास्टरमाइंड जावेद के घर से मिले हथियार


Prophet Muhammad Row: प्रयागराज के मास्टरमाइंड के घर चला बुलडोजर, बेटी आफरीन फातिमा के सपोर्ट में आज जेएनयू में प्रदर्शन