Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक मकान से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये हैं.  पुलिस के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि बीती रात चलाए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान उत्तर कश्मीर के करनाह इलाके में पंजतरण निवासी रफाकत हुसैन शाह के घर से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद किये गये. 


उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 16 कारतूस, दो हथगोले, दो डेटोनेटर और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. प्रवक्ता के मुताबिक, इस सिलसिले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है. 


पत्रकार को धमकी पर छापेमारी
कुपवाड़ा के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस प्रदेश भर में एक्टिव है. शनिवार (19 नवंबर) को ही पुलिस ने आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट द्वारा पत्रकारों को धमकी दिए जाने के बाद बड़े पैमाने पर छापेमारी की. पुलिस ने बताया कि छापेमारी घाटी के श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम जिलों में की गई.


कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि पत्रकारों को हाल में मिली धमकी के संबंध में पुलिस ने श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम में 10 स्थानों पर छापेमारी शुरू की. पुलिस ने 12 नवंबर को कश्मीर में पत्रकारों को धमकी भरे पत्र भेजे जाने को लेकर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और लश्कर-ए-तैयबा के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) से जुड़े आतंकवादियों और उनके आकाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था.


मीडिया घरानों को दी थी ऑनलाइन धमकी
टीआरएफ ने घाटी के कुछ मीडिया घरानों को ऑनलाइन धमकी दी थी. धमकी के बाद, कई पत्रकारों ने स्थानीय प्रकाशनों से इस्तीफा दे दिया. इस संबंध में एक खुफिया डोजियर में कहा गया था कि तुर्की में रहने वाले आतंकी मुख्तार बाबा और जम्मू कश्मीर में उससे जुड़े छह व्यक्तियों के धमकियों के पीछे होने का संदेह है. इसमें कहा गया कि बाबा (55) कश्मीर के विभिन्न अखबारों में काम करता था. वह 1990 के दशक में श्रीनगर का निवासी था और माना जाता है कि बाद में वह तुर्की भाग गया था.


Shraddha Murder Case: श्रद्धा का कत्ल करने के बाद वसई लौटा था आफ़ताब, पुलिस को मिली स्लिप, जिस पर जून की तारीख है दर्ज