जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को सोमवार की सुबह बड़ी सफलता मिली. सुरक्षा बलों ने कुलगाम में हुई एक मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने इस सफल ऑपरेशन की जानकारी दी. हालांकि दोनों आतंकियों की पहचान की जा रही है.
सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी, फिर शुरू हुई मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में खुड हान्जीपुरा इलाके में 2-3 आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल, सीआरपीएफ और पुलिस की एक टीम ने संयुक्त कार्रवाई शुरू की. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी.
आईजी विजय कुमार के मुताबिक जब सुरक्षा बलों की टीम ने आतंकियों के ठिकाने की ओर बढ़ना शुरू किया, तो आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में 2 आतंकियों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक आतंकियों की पहचान जारी है.
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ है. सुरक्षा बल इलाके की तलाश कर रहे हैं.
मई के महीने में बड़ी सफलता
देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है. इस महीने केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलताएं हाथ लगी हैं.
6 मई को पुलवामा के बेगपुरा में एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के नंबर एक कमांडर रियाज नाइकू और उसके एक साथी को ढ़ेर कर दिया था. नाइकू की मौत कश्मीर में सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता थी, क्योंकि लगातार कुछ सालों से वो पकड़ से बच रहा था.
इसके बाद 17 मई को भी सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली. इस बार डोडा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक और हिजबुल कमांडर ताहिर भट को मार गिराया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली: केजरीवाल बोले- बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, लेकिन स्थिति नियंत्रण में, हमारे पास हजारों बेड खाली
अकेले फ्लाइट से दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचा 5 साल का बच्चा, तीन महीने बाद मां से मिला
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, कुलगाम में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को किया ढेर
आसिफ कुरैशी, एबीपी न्यूज़
Updated at:
25 May 2020 02:44 PM (IST)
मई के महीने में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को लगातार बड़ी सफलताएं हासिल हुई हैं. 6 मई को सुरक्षा बलों ने कुख्याल हिजबुल कमांडर रियाज नाइकू ढेर कर दिया, जबकि 17 मई को हिजबुल के ही एक और कमांडर ताहिर भट को भी मार गिराया.
फाइल फोटो
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -