नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों ने एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया है. सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है. ये आतंकवादी बडगाम के रिहायशी इलाके खान साहिब में छिपे हुए थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी जिसके बाद आतंकियों को करारा जवाब मिला.




सर्च ऑपरेशन में दो आतंकी मारे गए और यह अभी भी जारी है. अजिल इलाके के बुग्गू गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने खोज अभियान शुरू किया. पुलिस सूत्रों ने कहा, "इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.


फिलहाल गांव में तलाशी अभियान चल रहा है." मंगलवार को अजहर मसूद के भतीजे को ढेर किया दक्षिण कश्मीर के त्राल में मंगलवार को हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के भतीजे उस्मान हैदर सहित कम से कम दो आतंकवादियों को मार गिराया. पिछले सप्ताह, त्राल इलाके में सेना का एक जवान और सीमा सुरक्षाबल का एक कर्मी स्नाइपर हमले में मारे गए थे.


यह भी पढ़ें-