Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बीते कुछ दिनों से आए दिन कोई ना कोई आतंकी घटना (Terrorist Incident) देखने को मिल ही रही है. जहां एक ओर आतंकी घाटी में आतंक फैलाने की फिराक में दिख रहे हैं. वहीं सुरक्षाबलों के लगातार चलाए जा रहे अभियान आतंकियों को नाकाम करते नजर आ रहे हैं. राज्य में रविवार के दिन जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि त्राल के बेहगुंड इलाके में पुलिस ने बड़ी आतंकी गतिविधि को रोक दिया है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बेहगुंड इलाके से एक लगभग 10-12 किलोग्राम IED को बरामद किया है.






पुलिस के अनुसार खूफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था. जिसमें उन्हें कामयाबी मिली और उन्होंने आईईडी को बरामद कर नष्ट कर दिया है. फिलहाल इतनी बड़ी मात्रा में आईईडी मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने सुरक्षा कड़ी करते हुए, इलाके में गहन सर्च-अभियान चला रही है.


वहीं बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) के निशात (Nishat) इलाके में रविवार के दिन कुछ आतंकियों (Terrorists) ने शांती को भंग करने के लिए एक ग्रेनेड से हमला (Grenade Attack) किया. जिसमें कुछ स्थानीय लोगों को चोटें आ गई. पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार ग्रेनेड कम तीव्रता का होने के कारण लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई. जिसके इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.


इसे भी पढ़ेंः
Delhi Excise Policy Case: आठ आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी, अधिकारियों के इनकार और सिसोदिया के दावे के बाद बड़ी खबर


Bihar Politics: 2024 में प्रधानमंत्री पद के 'मजबूत उम्मीदवार' होंगे नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान