जम्मू: जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनते ही अब यहां सुरक्षा संबंधित कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे है. ऐसे ही एक फैसले के तहत अब जम्मू और श्रीनगर के हवाई अड्डों की सुरक्षा जम्मू कश्मीर पुलिस से लेकर सीआईएसएफ के हवाले की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के निरीक्षण के बाद और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को पूरे देश की बराबरी पर लाने के मक़सद से यह फैसला लिया गया है कि जम्मू और श्रीनगर के हवाई अड्डों की सुरक्षा जम्मू कश्मीर पुलिस से लेकर सीआईएसएफ के हवाले 31 जनवरी की जाएगी.
गौरतलब है कि अब तक अति संवेदनशील जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डे की सुरक्षा जम्मू कश्मीर पुलिस के हवाले थी. इस संबंध में अब जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डों पर सीआईएसएफ की तैनाती की तैयारी चल रही है.
गौरतलब है कि जम्मू और श्रीनगर हवाई अड्डों की सुरक्षा पर उस समय बड़ा सवालिया निशान लग गया था जब श्रीनगर हवाई अड्डे पर तैनात जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी देविंदर सिंह को जम्मू कश्मीर पुलिस ने हिज़्बुल आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था.