जम्मूः जम्मू पुलिस ने डोडा ज़िले में चले एक ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर हारुन अब्बास को मार गिराया है. पुलिस का दावा है कि मारा गया आतंकी किश्तवाड़ में आरएसएस और बीजेपी के कई नेताओ की हत्या में शामिल था.


जम्मू कश्मीर पुलिस के खुफिया विभाग की जानकारी पर जम्मू पुलिस के साथ सुरक्षाबलों ने डोडा ज़िले के गुण्डाना तहसील में तनतना गांव में बुधवार तड़के एक तलाशी ऑपरेशन चलाया. सुरक्षाबल जब इस गांव के चप्पे-चप्पे को खंगाल रहे थे तभी इलाके में छिपे कुछ आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के ऐ श्रेणी के आतंकी, जो डोडा-किश्तवाड़-रामबन इलाके का जिला कमांडर भी है, को मार गिराया. मारे गए आतंकी की पहचान हारुन अब्बास के रूप में हुई है.


पुलिस के मुताबिक हारुन आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में साल 2018 में शामिल हुआ था और किश्तवाड़ और डोडा में आतंकवाद को दोबारा सक्रिय करने में जुटा था. पुलिस के मुताबिक हारुन के साथ एक और कश्मीरी आतंकी ओसामा भी था, जिसे सुरक्षाबलों ने रामबन के बटोट में मार गिराया था.


पुलिस के मुताबिक हारुन साल 2018 में किश्तवाड़ में बीजेपी के नेता और उसके भाई की हत्या में शामिल था. हारुन ने अपने साथियो के साथ मिलकर साल 2019 में डिप्टी कमिश्नर किश्तवाड़ के सुरक्षा गार्ड से हथियार छीना. साल 2019 में आरएसएस नेता चन्द्रकांत और उसके सुरक्षा गार्ड की हत्या की.


पुलिस ने एनकाउंटर वाली जगह से ऐके 47, तीन मैगज़ीन, एक चीनी ग्रेनेड, एक रेडियो सेट समेत कुछ और गोला बारूद बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है और कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक हारुन और उससे पहले ओसामा के मारे जाने के बाद डोडा और किश्तवाड़ इलाके में आम नागरिकों पर हमले करने वाले और हथियार छीनने वाले अधिकतर आतंकियों का सफाया हो चुका है.