नई दिल्लीः 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान होगा. मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा. दिल्ली के 1,47,86,382 मतदाता अपने मतों के जरिए अपने लिए नई सरकार चुनेंगे. दिल्ली में कुल 14786382 मतदाता है जिसमें से 8105236 पुरुष मतदाता है. वहीं 6680277 महिला मतदाता है.


युवा मतदाता जो पहली बार वोट कर रहा है उसकी बात करे तो उनकी संख्या है 232815 है. वहीं 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर की बात करे तो उनकी संख्या 204830 है.


वहीं 100 साल से ज्यादा वोटर की बात करे तो उनकी संख्या 147 है. मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान करने पहुंचे इसको लेकर दिल्ली चुनाव आयोग ने खास तैयारियां भी की है.


दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणबीर सिंह के मुताबिक "शनिवार को दिल्ली में मतदान है इसलिए यातायात पर किसी को कोई दिक्कत ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. सुबह 4 बजे से ही दिल्ली मेट्रो चलने लगेगी और साथ ही डीटीसी बस भी."


दिल्ली चुनाव आयोग की खास तैयारियां-


- दिल्ली में मतदान सुबह 8:00 बजे शुरू होगा.


- मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा, वहीं कोई मतदाता 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर पहुंचता है तो उसे टोकन दिया जाएगा और वोटिंग करने दी जाएगी.


- मतदान को ध्यान में रखते हुए मेट्रो की सेवाएं सुबह 4:00 बजे से शुरू होंगी वहीं डीटीसी बस भी इसी वक्त शुरू होंगी.


- दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए खास पिक ड्रॉप फैसिलिटी चुनाव आयोग की तरफ से मुहैया कराई गई है.


- ऐसे 700 दिव्यांग मतदाता हैं जिन्होंने चुनाव आयोग के पास रजिस्ट्रेशन कराया है जिन्हें यह पिक अप फैसिलिटी दी जा रही है.


- दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ पर खासतौर पर रैंप तैयार किए गए हैं. इसके अलावा व्हीलचेयर की सुविधा भी होगी.


- 100 साल से ज्यादा आयु के वोटरों को खुद चुनाव आयोग उनके घर से मतदान केंद्र लेकर जाएगा और छोड़ने वापस घर जाएगा.


-100 के करीब बुजुर्ग मतदाता है को जिनकी आयु 100 से ज्यादा है जिनको पोलिंग बूथ पर लाया ले जाएगा.


- हर विधानसभा में एक मॉडल पुलिंग स्टेशन होगा यानी सभी 70 विधानसभा में मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे.


- इन सभी पोलिंग स्टेशंस पर पुलिंग कर्मचारी महिलाएं होंगी.


- 380 पोलिंग बूथ है जोकि इन 70 पोलिंग स्टेशन पर होंगे.


- वहीं पोलिंग बूथ पर लोगों के पानी पीने की भी व्यवस्था होगी.


दिल्ली मुख्य चुनाव अधिकारी का बयान


दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने बताया "दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए खास पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी दी जा रही है ताकि वह सही से मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान कर सकें. 700 से ज्यादा दिव्यांग मतदाताओं ने इसके लिए अपने आप को रजिस्टर कराया है. वहीं 100 साल से ज्यादा करीब 100 वोटर है जिन्हें चुनाव आयोग के अधिकारी उनके घर से लेकर मतदान केंद्र पर जाएंगे और मतदान करवाएंगे और फिर घर भी छोड़ेंगे."


सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम 


- सभी पोलिंग स्टेशन पर दिल्ली पुलिस, पैरामिलेट्री फोर्स और होम गार्ड तैनात किए जाएंगे.


- इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से वेब कास्टिंग की जाएगी.


- करीब 6500 पोलिंग बूथ है जो की क्रिटिकल है यहां ये वेब कास्टिंग होगी.


- जितने भी प्रोटेस्ट साइट के आसपास के पोलिंग स्टेशंस हैं उनको क्रिटिकल क्लासिफाई किया है.


- कुल मिलाकर 545 क्रिटिकल पोलिंग की जगह है और उसमें 3800 के करीब पोलिंग बूथ है यहां खास ध्यान रखा जाएगा.


चुनाव आयोग की कोशिश है की ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान केन्द्र पहुंचे और मतदान करें. इसके लिए दिल्ली चुनाव आयोग ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है. तो अगर आप भी दिल्ली में रहते है तो मतदान करने जरूर जाए.


दिल्ली चुनाव: पोलिंग बूथ पर जाने से पहले ऐसे आप अपनी पर्ची खुद ही हासिल कर सकते हैं