नई दिल्ली: कोरोना ड्यूटी पर जान गंवाने वाले सैनिकों को सरकार शहीद का दर्जा देगी, इसके साथ ही उनके परिवार को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी की जाएगी. हिन्दी दैनिक अखबार हिंदुस्तान के मुताबिक सुरक्षाबलों ने ने सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव पर सरकार ने प्राथमिकता देते हुए मुहर लगा दी है.
इस प्रक्रिया के तहत अब सरकार उन जवानों की लिस्ट बना रही है जिन्होंने कोरोना ड्यूटी पर अपनी जान गंवा दी. इसके साथ ही सरकार उन शहीद जवानों के परिवार वालों के बैंक खाते और बाकी जानकारी भी जुटा रही है. इससे सहायता राशि सीधे उनके खाते में भेजी जा सके.
शहीद जवानों को परिवार को यह आर्थिक मदद 'भारत के वीर' फंड से की जाएगी. इस फंड की स्थापना साल 2017 में गृह मंत्रालय के द्वारा की गई थी. इसके लिए सरकार ने एक वेब पोर्टल बनाया था, जिसके जरिए कोई भी शख्स इस फंड में दान दे सकता है. इसी पोर्टल पर शहीद होने वाले जवानों की जानकारी भी मिल सकेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2017 में भारत के वीर फंड में 6 करोड़ 40 लाख रुपये थे. साल 2018 में यह राशि बढ़कर 19.43 करोड़ हो गई. साल 2019 पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद शहीद जवानों के परिवार के लिए बना बढ़कर 250 करोड़ पर पहुंच गया.
सुरक्षाबलों के करीब 8,000 जवान अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 4,500 के करीब ठीक हो चुके हैं. सुरक्षाबलों में कोरोना एक्टिव जवानों की संख्या 3,562 है. अब तक 39 इस जानलेवा वायरस के हाथों शहीद हो चुके हैं. इनमें 15 सीआरपीएफ के जवान, 10 बीएसएफ, 9 सीआईएसएफ, तीन आईटीबीपी और दो सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं.
कोरोना ड्यूटी पर जान गंवाने वाले जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा, परिवार को 15 लाख देगी सरकार
एबीपी न्यूज़
Updated at:
21 Jul 2020 02:46 PM (IST)
सरकार उन जवानों की लिस्ट बना रही है जिन्होंने कोरोना ड्यूटी पर अपनी जान गंवा दी. इसके साथ ही सरकार उन शहीद जवानों के परिवार वालों के बैंक खाते और बाकी जानकारी भी जुटा रही है.
सुरक्षा में तैयार जवान
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -