मुंबई: पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना के हवाई हमले के बाद, पश्चिमी नौसेना कमान पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 'पूरी तरह से तैयार है. गुजरात पुलिस ने भी हवाई हमले के बाद हाई अलर्ट जारी किया है. गुजरात की सीमा पाकिस्तान से सटे होने के कारण पुलिस ने यह कदम उठाया है.
एयर स्ट्राइक के बाद मुंबई पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. मुंबई में गाड़ियों की जांच पड़ताल लगातार जारी है. भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
अधिकारी ने कहा, ''पश्चिमी नौसेना कमान 24 घंटे पर हाई अलर्ट पर रहती है. अब, यह पाकिस्तान में हवाई हमलों को देखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.''
भारत की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक के बाद मुंबई और ठाणे में जश्न मनाया गया. मुंबई में, मुस्लिम समुदाय के लोग बांद्रा में जमा हुए और एयर स्ट्राइक का जश्न मनाया. ठाणे में, लोगों ने हमले पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लोगों के बीच मिठाइयां बांटे.
वायु सेना के एयर स्ट्राइक को लेकर बिहार के कई जिलों में भी मिठाइयां बांटी गई और पटाखे फोड़े गए.
एयर स्ट्राइक: फाइव स्टार रिजॉर्ट जैसा था जैश का कैंप, 20 प्वाइंट में जानें अब तक के हर एक अपडेट्स
इसके अलावा देश के कई इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं जम्मू कश्मीर के राजौरी में सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करवा दिया गया है. यहां होने वाले परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें कि राजौरी जिला पाकिस्तानी सीमा के काफी नजदीक है.
भागवत बोले- वायुसेना की एयर स्ट्राइक से पुलवामा के शहीदों की 13वीं का श्राद्ध अच्छे से हुआ
जैश के 325 आतंकवादी ढेर । सुमित अवस्थी Tonight का फुलएपिसोड