नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर अब देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लगा है. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में है. अबतक देश में कुल 562 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.


भारत में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए आईसीएमआर ने प्राइवेट लैब को भी कोविड-19 का टेस्ट करने की अनुमति दे दी है. इसके लिए खास नियम भी बनाए गए हैं. जिनका सख्ती से पालन इन लैब्स को करना होगा.


आइए जानते हैं कौन कौन से लैब में करा सकते हैं कोरोना का टेस्ट


नई दिल्ली


1. लाल पैथ लैब्स, ब्लॉक-ई, सेक्टर 18 रोहिणी
2. डॉ डंग्स लैब, सी -2 / 1, सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया
3. प्रयोगशाला सेवाएं, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, सरिता विहार, मैक्स लैब, मैक्स सुपर हॉस्पिटल, साकेत


गुजरात
1. यूनिपथ स्पेशलिटी लिमिटेड, 102, सनोमा प्लाजा
2. सुपरटेक माइक्रोप्थ लेबोरेटरी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड (अहमदाबाद),
3. एसएन जीनलैब प्राइवेट लिमिटेड, प्रेसिडेंट प्लाजा -ए, महावीर अस्पताल, (नानपुरा सूरत के पास)


हरयाणा


1. स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज( सेक्टर 34 गुरुग्राम)
2. एसआरएल लिमिटेड, (सेक्टर 18, गुरुग्राम).


कर्नाटक


1-न्युबर्ज आनंद संदर्भ प्रयोगशाला, आनंद टॉवर
2- कस्तूरबा हॉस्पिटल लैब सर्विसेज
3-सैंसाइट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, श्री शंकर रिसर्च सेंटर, बेंगलुरु


महाराष्ट्र


1- थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, डी 37/1, नवी मुंबई
2- उपनगरीय डायग्नोस्टिक्स (इंडिया) प्रा. लिमिटेड, 306, 307 / टी, अंधेरी मुंबई
3- मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर लिमिटेड, यूनिट नंबर 409-416, चौथी मंजिल, वाणिज्यिक भवन मुंबई
4- सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, नवी मुंबई
5- एसआरएल लिमिटेड मुंबई
6- एजी डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, नयनतारा बिल्डिंग, पुणे
7-कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल लेबोरेटरी, फोर बंगला, मुंबई
8- इंफेक्सन लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, ए / 131, ठाणे


तमिलनाडु


1ृ- क्लिनिकल वायरोलॉजी, सीएमसी, वेल्लोर
2-डिपार्टमेंट ऑफ लेबोरेटरी सर्विसेज, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड, चेन्नई
3- न्युबर्ज एर्लिच लैब प्राइवेट लिमिटेड, 46-48 मसिलामणि रोड, बालाजी नगर, चेन्नई


तेलंगाना


1- प्रयोगशाला सेवाएं, अपोलो अस्पताल, 6ठी मंजिल, हेल्थ स्ट्रीट बिल्डिंग, जुबली हिल्स, हैदराबाद
2-विजया डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड, स्ट्रीट नं 19, हिमायत नगर, हैदराबाद
3- विम्ता लैब्स लिमिटेड, प्लम नं 142, फेज 2, आईडीए चेरलापल्ली, हैदराबाद