गणतंत्र दिवस परेड और बॉर्डर पर बैठे प्रदर्शनकारी किसानों को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. लगातार पुलिस के आला अधिकारी पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ मीटिंग कर रहे है और साथ ही इंटेलिजेंस इनपुट साझा किए जा रहे हैं. इन्हीं मीटिंग के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में उन फरार आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए हैं जिनकी दिल्ली पुलिस को तलाश है. पुलिस को शक है कि ये आतंकी संगठन किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं.


खालिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकियों के लगे है पोस्टर


दिल्ली के सभी भीड़भाड़ वाले इलाके रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर जिन आतंकी संगठनों के पोस्टर लगे हैं उनमें से अधिकतर आतंकी खालिस्तानी आतंकी संगठनों से ताल्लुक रखते हैं. इन पोस्टर पर KZF (खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स), KCF (खालिस्तान कमांडो फोर्स), KLF (खालिस्तान लिबरेशन फोर्स), BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) के आतंकियों की तस्वीरें है. इतना ही नहीं अल कायदा और इंडियन मुजहदीन के आतंकीयों के पोस्टर भी दिल्ली पुलिस ने जगह-जगह लगाए हैं.


"खालिस्तानी आतंकी" भोले भाले किसानों की आड़ में दे सकते है आतंकी वारदात को अंजाम


दिल्ली के गाजीपुर, सिंधु और टिकरी बॉर्डर पर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं . खुफिया एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के साथ कई इनपुट साझा किए हैं जिसमें इस बात की आशंका जताई है कि खालिस्तानी आतंकी इन भोले-भाले किसानों का फायदा उठाकर इनके बीच में बैठकर किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. जिससे कि देश का माहौल खराब किया जा सके . इन्हीं आशंकाओं के चलते दिल्ली पुलिस खुफिया एजेंसी के साथ लगातार संपर्क में है .दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच लगातार आला अधिकारी के साथ इनपुट सजा कर रही है और उसी कड़ी में इन फरार खालिस्तानी आतंकियों के पोस्टर दिल्ली में जगह-जगह लगाए गए हैं. दिल्ली से वरुण जैन की रिपोर्ट.


यह भी पढ़ें.


स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश से जोड़ेंगी 8 नई ट्रेनें, पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत


Exclusive: एम्स डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया बोले- पूरी तरह सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन, डरने की जरूरत नहीं