सीमा हैदर ने बच्ची को दिया जन्म, प्रेग्नेंसी की खबर पर भड़का था Ex हसबैंड गुलाम हैदर, कहा- 'तवायफ भी तुझसे अच्छी'
Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा को ऑनलाइन PubG गेम खेलने के दौरान प्यार हुआ था, जिसके बाद दोनों नेपाल में मिले. साल 2023 में सीमा अपने 4 बच्चों के साथ गैरकानूनी तरीके से भारत आ गई थीं.

Seema Haider Gave Baby Birth: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने मंगलवार (18 मार्च) की सुबह एक बच्ची को जन्म दिया. यह खुशखबरी ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल से आई. परिवार का कहना है कि सीमा हैदर और नवजात दोनों स्वस्थ हैं और उनकी जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी कर दी जाएगी. जब सीमा हैदर ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था तो उनका एक्स हसबैंड गुलाम हैदर बुरी तरह भड़क गया था.
सीमा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बच्चे के नाम को लेकर कहा था जितने अधिक लोग सेम नाम कमेंट करके बताएंगे, वही उनके बच्चे का नाम रखा जाएगा. सीमा के मुंहबोले भाई और उनका केस लड़ रहे एपी सिंह ने भी बताया कि यही निर्णय लिया गया है कि बेटा हो या बेटी, जो भी नाम सबसे ज्यादा सजेस्ट किया जाएगा, वही नाम बच्चे का रखा जाएगा.
गुलाम हैदर ने सीमा को लेकर क्या कहा था?
सीमा की प्रेग्नेंसी की खबर पर गुलाम हैदर ने कहा था कि उसे मेरी बद्दुआ लगेगी. उसने कहा, 'मुझे सीमा से कोई मतलब नहीं, लेकिन वो कुछ भी कर रही है, उसका अंजाम वो जल्द देखेगी. सीमा ने शर्म और लिहाज को बिल्कुल किनारे रख दिया है. वह जो कर रही है, वो कोई भी शर्म वाली औरत नहीं कर सकती है. सीमा ने मेरे चार बच्चों को मुझसे दूर कर दिया. वो उन्हें लेकर भारत चली गई. मैं अपने बच्चों के लिए यहां तड़प रहा हूं. इसकी वजह से एक बाप के दिल से हमेशा सीमा और सचिन के लिए बद्दुआ निकलती है. वो वहां सचिन के बच्चे की मां बनने जा रही है. बीवी वो मेरी है और बच्चा सचिन का जन्मेगी. एक तवायफ भी इससे 100 गुना अच्छी है, ये तो उनसे भी गई गुजरी निकली.'
सीमा हैदर की 5वीं संतान
सीमा हैदर के चार बच्चे पहले से ही हैं, जो उनके साथ ही नोएडा में रह रहे हैं. सचिन मीणा के साथ आने के बाद ये सीमा की पहली संतान है. अब सीमा हैदर को कुल पांच बच्चे हो गए हैं. हालांकि अबतक बच्चे के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.
2023 में भारत आई थीं सीमा हैदर
साल 2023 में सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आई थीं. गैरकानूनी तरीके से भारत आने पर सीमा को गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. सीमा को सचिन से PubG गेम खेलने के दौरान ऑनलाइन प्यार हुआ था, जिसके बाद दोनों ने साथ रहने की ठानी और भारत आने का प्लान बनाया. इसके बाद वो नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई. उनके खिलाफ नोएडा कोर्ट में केस चल रहा है. सीमा ने अपील की है कि उसे पाकिस्तान वापस न भेजा जाए, वहां उन्हें जान से मार दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सीमा हैदर और सचिन के घर गूंजी किलकारी, ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में बेटी को दिया जन्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
