Seema Haider News: ‘अगर मुझे भारत की नागरिकता मिल जाए...’ बीमार सीमा हैदर ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार
Seema Haider And Sachin Meena: पड़ोसी देश पाकिस्तान से बिना वीजा के भारत आई सीमा हैदर यूपी एटीएस की पूछताछ के बाद कथित तौर पर बीमार पड़ गई हैं.
Seema Haider Case: पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की प्रेम कहानी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. गैरकानूनी तरीके से भारत में आई सीमा और सचिन से यूपी एसटीएफ ने हाल ही में पूछताछ की जिसके बाद कथित तौर पर इन दोनों की तबियत खराब हो गई है.
इससे पहले शुक्रवार को सीमा हैदर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास एक दया याचिका दायर की और उनसे अनुरोध किया कि उसे अपने 4 बच्चों और सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रहने की इजाजत दी जाए.
याचिका में 30 साल के हैदर ने कहा है कि वह ग्रेटर नोएडा में रहने वाले 22 साल के सचिन मीना से प्यार करती है और वह अपने चार बच्चों के साथ उसके साथ रहने के लिए भारत आई थी. पाकिस्तानी नागरिक का दावा है कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है और नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार मीना से शादी कर ली है.
याचिका में क्या कहा सीमा हैदर ने?
सीमा हैदर ने अपनी याचिका में कहा, “माननीय महोदया, याचिकाकर्ता को एक प्यारे पति के रूप में सचिन मीणा, ससुर के रूप में अपने पिता और सास के रूप में अपनी मां के साथ शांति, प्यार, खुशी और उद्देश्य की भावना मिली है जो याचिकाकर्ता को पहले कभी नहीं मिली थी. महामहिम, (याचिकाकर्ता) आपसे अनुरोध करती है कि आप याचिकाकर्ता पर विश्वास करें और एक ऐसी महिला के प्रति दया दिखाएं, जो उच्च शिक्षित नहीं है.”
सीमा हैदर ने आगे कहा, “अगर आप दया दिखाते हैं, तो याचिकाकर्ता अपना शेष जीवन अपने पति, चार नाबालिग बच्चों और वैवाहिक रिश्तेदार के साथ बिताएगी, आभारी होगी कि आपने खुद को कुछ बनाने का मौका दिया. याचिकाकर्ता अंततः भारत में सम्मान के साथ जीवन जीने में सक्षम होगी.”
सीमा का बीमारी वाला वीडियो वायरल
इस बीच, शनिवार को एक कथित वीडियो सामने आया, जिसमें हैदर स्पष्ट रूप से बीमार दिख रही है और ग्लूकोज ड्रिप चढ़ रही है. एक हिंदी न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में हैदर ने दावा किया कि अपने खिलाफ खबरें सुनने के बाद वह बीमार पड़ गईं. उसने बताया, “इससे दुख भी होता है कि लोग मेरे बारे में गलत क्यों बोल रहे हैं. किसी ने एक बार भी मेरे बारे में अच्छा नहीं बोला.''
हैदर ने यह भी कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मैं और मेरे चार बच्चे भारत पर कोई बोझ बढ़ाएंगे. अगर मुझे नागरिकता मिल गई तो मैं एक अच्छी इंसान बनकर दिखाऊंगी. मैं विश्वासघात नहीं करूंगी."
ये भी पढ़ें: UP News: सीमा हैदर के सटीक जवाब देने से एजेंसियों का शक बढ़ा, अब होगा साइकोलॉजिकल टेस्ट?