Seema Haider Case: पाकिस्तान से अपना सब कुछ छोड़कर भारत आई सीमा हैदर को लेकर अब कई तरह के नए खुलासे हो रहे हैं. सीमा को यूपी एटीएस ने हिरासत में लिय है और पूछताछ की जा रही है. अब उसका एक नेशनल आइडेंटिटी कार्ड सामने आया है. जिस पर सीमा का फोटो लगा हुआ है. इसके अलावा सीमा से दो पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं. इससे उसकी ट्रैवल हिस्ट्री का भी पता लगा है. जिसमें बताया गया है कि सीमा भारत आने से पहले नेपाल भी जा चुकी है. इसके अलावा भी सीमा हैदर को लेकर कई और खुलासे हुए हैं. 


सीमा से मिले दो पासपोर्ट
जो पहचान पत्र सीमा हैदर से मिला है उसका नंबर 4520573284426 है. सीमा से उसके नाम से जारी दो पासपोर्ट भी मिले हैं, जिनमें उसकी जन्मतिथि 01/01/2002 लिखी हुई है. दूसरे पासपोर्ट पर भी यही जन्मतिथि लिखी हुई है, ये पासपोर्ट पाकिस्तान के खैरपुर के पते पर बनवाया गया था. बताया गया है कि  सीमा इससे पहले भी 10 मार्च 2023 को नेपाल पहुंची थी, शारजहां से वो नेपाल पहुंची थी, जहां उससे मिलने सचिन भी पहुंचा था. यहां दोनों एफ हफ्ते तक विनायक होटल में ठहरे थे, जहां से सीमा वापस पाकिस्तान चली गई थी. 


महिला जासूसों को लेकर जारी हुई थी एडवाइजरी
अब सीमा को लेकर जासूसी के कई आरोप भी लग रहे हैं. जिसके बाद सवाल ये है कि आखिर क्यों यूपी पुलिस को सीमा के जासूस होने पर शक है? दरअसल, कुछ दिन पहले ही यूपी पुलिस की तरफ से पाकिस्तानी महिला जासूसों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई थी कि कैसे पाकिस्तान में बैठकर फेक प्रोफाइल के जरिए हिन्दू लड़की बनकर हिंदुस्तान में भारतीय सेना, पुलिस महकमे से जुड़े अधिकारी और उनके परिवार व अन्य नागरिकों से दोस्ती कर, उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल की जाती है, ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक्टिव कुछ फर्जी प्रोफाइल की जानकारी देकर आगाह किया गया था. 


सीमा की कहानी भी यूपी पुलिस की इस एडवाइजरी से मेल खाती है, इसीलिए यूपी ATS अपने शक को पुख्ता करना चाहती है कि सीमा भी कहीं इसी तरह फेक प्रोफाइल की तरह ISI का मुखौटा तो नहीं. इसे लेकर सीमा हैदर और सचिन से लगातार पूछताछ की जा रही है. 


ये भी पढ़ें - NDA Meeting: चिराग पासवान ने बताया- 2024 लोकसभा चुनाव में NDA को मिलेंगी कितनी सीटें?