Seema Haider News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर फिलहाल यूपी एटीएस की हिरासत में जहां उससे दो दिन से लगातार पूछताछ की जा रही है. सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में आई थी. नेपाल में ही सीमा हैदर और सचिन मीणा ने शादी की थी और एक हफ्ते तक रुके भी थे. एबीपी न्यूज ने नेपाल के उसी होटल में पड़ताल की जिसमें सीमा सचिन 10 से 17 मार्च तक पहली बार काठमांडू में मिले.


इस दौरान नेपाल के न्यू विनायक रोलपा होटल के मैनेजर ने कई बड़े खुलासे किए. होटल के मैनेजर ने बताया कि इस एक हफ्ते के दौरान दोनों ने पशुपति मंदिर में शादी भी की थी. उन्होंने कहा कि दोनों ने बताया था कि वह इंडिया के रहने वाले हैं और घूमने आए हैं. होटल मैनेजर का कहना है कि उसने खुद दोनों की होटल के रूम नंबर 204 में बुकिंग की थी. 


दोनों के साथ नहीं थे बच्चे
होटल के मैनेजर ने कहा कि दोनों जिस कमरे में रुके थे, वहां दोनों ने रील्स बनाईं. दोनों मैनेजर के परिवार के साथ दोनों अच्छे से घुल मिलकर गए थे. साथ ही मैनेजर ने बताया कि इस मामले में नेपाल की पुलिस अभी तक कोई पूछताछ करने नहीं आई है. ये दोनों अकेले आए थे बच्चे साथ नहीं थे.




2020 में पबजी गेम के जरिए हुई थी मुलाकात
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर और 2020 में पबजी गेम के जरिए एक दूसरे के सम्पर्क में आए थे. सीमा ने कमेटियों से दो लाख रुपये इकट्ठा किए थे. पुलिस ने बताया कि सीमा के पास 2 वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 05 पाकिस्तानी पासपोर्ट व 1 अधूरे नाम पते का बिना प्रयोग किया हुआ पासपोर्ट और शिनाख्ती कार्ड प्राप्त हुए हैं. जिनके संबंध में जांच जारी है. इसके अलावा सीमा से चार मोबाइल और पांच अनाधिकृत पासपोर्ट पुलिस ने बरामद किए हैं. सीमा 13 मई को रबूपूरा आई थी.


ये भी पढ़ें: 


Sagar Dhankhar Murder Case: रेसलर सुशील कुमार को मिली एक हफ्ते की जमानत, होगी घुटने की सर्जरी