Seema Haider Pregnancy: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन मीणा ने बीते दिनों एक गुड न्यूज शेयर की है. सीमा हैदर ने बताया कि वो एक बार फिर से मां बनने वाली हैं. हालांकि इससे पहले भी उनके चार बच्चे हैं, लेकिन वह उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के बच्चे हैं. इस बार सीमा हैदर सचिन के बच्चे की मां बनी हैं. हालांकि ये खबर सुनकर सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर ने गुस्से से लाल पीला हो रहा है. 


गुलाम हैदर ने यूट्यूब पर इस बारे में एक वीडियो भी शेयर किया है. उसके वीडियो में कहा, "मुझे सीमा से कोई मतलब नहीं. लेकिन वो जो कुछ भी कर रही है उसका अंजाम वो जल्द देखेगी. सीमा ने मेरे चार बच्चों को मुझसे दूर कर दिया. वो उन्हें लेकर भारत चली गई. मैं अपने बच्चों के लिए यहां तड़प रहा हूं. वो वहां सचिन के बच्चे की मां बनने जा रही है. बीवी वो मेरी है और बच्चा सचिन का जन्मेगी. मैं उस औरत के लिए बस इतना ही कहूंगा कि उसे मेरी बद्दुआ लगेगी."


गुलाम हैदर ने वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि उसके चार बच्चे उसे वापस दिलाए जाएं. गुलाम ने कहा, "सीमा है को जिसके साथ रहना है रहे. लेकिन मेरे बच्चे मुझे वापस लौटा दिए जाएं. मैं उनके बिना कैसे जी रहा हूं मैं ही जानता हूं."


क्या है सीमा-सचिन की कहानी?


सीमा और सचिन की लव स्टोरी की शुरूआत साल 2019 में हुई. दोनों ऑनलाइन पबजी खेलते वक्त एक दूसरे के करीब आए और प्यार हो गया. लेकिन दोनों के प्यार के बीच लंबी और 'कड़वी' सरहद थी. सीमा हैदर का पाकिस्तानी होना और सचिन मीणा का हिंदुस्तानी होना इस रिश्ते पर भारी पड़ रहा था. लेकिन इससे भी ज्यादा परेशानी ये थी कि सीमा हैदर पहले से शादीशुदा थीं और उनके पहले पति से चार बच्चे थे. आखिरकार सीमा ने तय किया कि वो ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से मिलने भारत आएंगी.


सीमा हैदर ने पुलिस को बताया था कि भारत का वीजा न मिलने के चलते उसने नेपाल का वीजा लिया. वह 10 मार्च, 2023 को शारजहां होते हुए नेपाल पहुंची थी. यहां सचिन मीणा उनसे मिलने आए थे. दोनों ने काठमांडू के न्यू बस पार्क इलाके में मौजूद न्यू विनायक होटल में एक कमरा लिया और यहां दोनों सात दिनों तक रहे. इसके बाद सीमा गुलाम हैदर वापस पाकिस्तान चली गईं थी. इसके ठीक दो महीने बाद सीमा हैदर फिर से टूरिस्ट वीजा लेकर नेपाल पहुंची. इस बार सीमा के साथ उनके चार बच्चे भी थे, लेकिन सचिन भारत में ही थे.


गुलाम हैदर ने खटखटाया था नोएडा कोर्ट का दरवाजा


सीमा और सचिन के खिलाफ दर्ज हुए एक एफआईआर के मुताबिक, अपने चार बच्चों के साथ 13 जुलाई की रात सीमा हैदर यमुना एक्सप्रेस-वे पर फलैदा कट के पास उतर गई, जहां सचिन मीणा उनका इंतजार कर रहे थे. यहां से सचिन, सीमा और बच्चों को ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा के अंबेडकर मोहल्ले में ले गए और कुछ दिनों के बाद दोनों की 'प्रेम कहानी' मीडिया में आ गई. इसके कुछ महीनों के बाद सीमा हैदर के पति ने नोएडा की एक फैमिली कोर्ट में एक भारतीय वकील के जरिए याचिका दायर की. 


ये भी पढ़ें:


Watch: चंद सेकेंड में आग का गोला बना 110 यात्रियों को लेकर जा रहा प्लेन, सामने आया कजाकिस्तान हादसे का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो