सीमा का पाकिस्तानी पति आएगा भारत


सीमा के पहले पति गुलाम हैदर अपने बच्चों को वापस ले जाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. गुलाम हैदर के भारतीय वकील ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति और नेपाल के राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. इस पत्र में गुलाम हैदर की ओर से कहा गया है कि बच्चे अपनी मर्जी से भारत नहीं गए हैं बल्कि उन्हें नेपाल से अगवा कर भारत ले जाया गया है. पत्र में आरोपी सचिन मीणा ने बच्चों को यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में रखा और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए प्रताड़ित किया है.


गुलाम हैदर कर रहा वीजा का इंतजाम


हाल ही में सीमा हैदर के पति ने एक वीडियो भी जारी किया था. जिसमें उन्होंने भारत में खुद केस लड़ने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें 10 जून को भारत आना था. लेकिन उनका वीजा अटक गया अब जैसे ही वीजा मिलेगा वह खुद भारत आकर अपनी लड़ाई लड़ेंगे.


ये भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ बदलाव, जो आतंकियों के निशाने पर अब घाटी नहीं जम्मू है?