'पैसे के लिए दिखा रही है पेट, 200 रुपये में.....', सीमा पर पहले पति हैदर ने लगाए गंभीर आरोप
Seema Haider: सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ भारत में खुशहाल ज़िंदगी जी रही है. इसी बीच पाकिस्तान में उसके पहले पति ने अपने बच्चों की वापसी की मांग उठाई है.
!['पैसे के लिए दिखा रही है पेट, 200 रुपये में.....', सीमा पर पहले पति हैदर ने लगाए गंभीर आरोप Seema Haider's first husband Ghulam Haider made serious allegations Sachin Meena 'पैसे के लिए दिखा रही है पेट, 200 रुपये में.....', सीमा पर पहले पति हैदर ने लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/7915de080c70fefea2273b57645b24761721365291821425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Seema Haider: सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ इस समय ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह ही हैं. इसी बीच वो फिर से विवादों में आ चुकी हैं. एक बार फिर से उनके पहले पति ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने कहा है कि पैसों के लिए सीमा हैदर भारत में अश्लील हरकतें कर रही है. उसने आगे कहा कि सीमा 200 रुपये के लिए अपना डांस दिखाती है.
पैसों के लिए दिखा रही है शरीर
अपने यूट्यूब चैनल पर गुलाम हैदर ने सीमा हैदर पर जमकर गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा, 'पैसों के लिए वो अपना शरीर दिखा रही है. पेट दिखाने के लिए लोग उसे पैसे देते हैं. वो अपना नाच 200 रुपये में दिखा रही है. वो भारत में इस तरह के वीडियो बना रही है, इसके बाद भी कोई उसे नहीं रोक रहा है.'
बयां किया अपने दिल का दर्द
अपने बच्चों की वापसी की मांग करते हुए उसने कहा, 'जहां तक शायद मेरी आवाज को पहुंचना चाहिए, वहां तक मेरी आवाज नहीं पहुंच रही है. मेरे दिल में दर्द और गुस्सा दोनों है. पाकिस्तानी मीडिया ने मेरी आवाज को नहीं उठाया है क्योंकि मैं एक गरीब का बच्चा हूं ना. मीर के होते, जरदारी के होते, मरियम नवाज के होते... हम बदनसीब हैं क्योंकि हम गरीब है और हमारा कोई नहीं होता है.
उन्होंने आगे कहा, वो गलत तरह से मेरे बच्चों को लेकर वहां चली गई है. वहां पर वो रील्स बना रही है. वो यूट्यूब वीडियो बना रही है. हर जगह पर वो बात रही है. किसी को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. भारत सरकार पर भी सवाल उठता है कि वो वहां पर ये सब कैसे कर पा रही है. वहां की सरकार कुछ नहीं कर रही है. अगर भारत सरकार चाहे तो मेरे बच्चे 1 घंटे में हमें वापस मिल सकते हैं.'
उठाई बच्चों की वापसी की मांग
भारत सरकार से अपील करते हुए गुलाम हैदर ने कहा, उसके बच्चे को जल्दी से जल्दी पाकिस्तान भेजा जाए. इस मामले पर उन्हें जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)