सीमा हैदर से पहले इकरा भी आईं थी भारत, उसकी प्रेम कहानी की नहीं हुई हैप्पी एंडिंग, जानें क्या हुआ था
सीमा हैदर के पाकिस्तान से भागकर भारत आने के बाद यहां रहने के लिए उनके पास कई विकल्प खुले हुए हैं जिसमें वह लॉन्ग वीजा अप्लाई करके भारत में लंबे समय तक रह सकती हैं.
Seema Haider Love Story In India: भारत में इन दिनों सीमा हैदर की लव स्टोरी काफी चर्चा में हैं, इसका कारण है कि एक चार बच्चों की एक मां का अपने प्रेमी के लिए नेपाल के रास्ते वाया दुबई भारत भागकर आना.
सीमा के भारत आने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, और सुरक्षा एजेंसियों की नजर भी सीमा पर लगातार बनी हुई है. लेकिन प्रेम के नाम पर दुश्मन देश पाकिस्तान से भारत आना कोई पहला मामला नहीं है. इससे कुछ दिनों पहले इकरा भी भारत आ चुकी हैं. इकरा की प्रेम कहानी का अंत सीमा की तरह सुखद नहीं हुआ था. उनको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा था.
क्या हुआ इकरा की प्रेम कहानी का अंजाम?
इकरा की प्रेम कहानी का अंजाम सुखद नहीं था, इकरा हसन एक 19 साल की लड़की थी जिनको लूडो खेलते हुए भारत में रहने वाले मुलायम सिंह यादव से प्यार हो गया था. इकरा भी नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी लेकिन इससे पहले उन्होंने काठमांडु के एक मंदिर में मुलायम से शादी कर ली थी. अपनी शादी के बाद दोनों बेंगलूरू आ गये थे जहां पर उन्होंने अपना नाम रवा यादव रख लिया था.
लेकिन बाद में बेंगलूरू पुलिस ने इकरा और मुलायम को इसी साल जनवरी में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद फरवरी में ही इकरा को वाघा बार्डर पर पाकिस्तान को सौंप दिया गया था.
इकरा-सीमा की कहानी पर क्या बोली यूपी पुलिस?
इकरा की कहानी के बारे में यूपी पुलिस को पूरी जानकारी है. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आखिर वह इस मामले में क्या कर रहे हैं तो उनकी तरफ से कहा गया कि उनको इकरा मामले के बारे में पता है और सीमा पर वह पूरी नजर भी रख रहे हैं.
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि इलाके में सादी वर्दी में पुलिस तैनात कर दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा, सीमा का मामला केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से जुड़ा हुआ है. साथ ही सीमा भारत में लंबे समय के लिए वीजा के लिए अप्लाई कर सकती है और सचिन के साथ रह सकती है. यही नहीं अगर वह सचिन से शादी कर लेती है तो एक समय बाद कानूनी रूप से उसको भारत से बाहर जाने का अधिकार मिल जाएगा.