Seema Haider: 4 फोन, 2 वीडियो कैसेट... सीमा हैदर के पाकिस्तानी नंबर से क्यों डिलीट किया गया था डाटा, जांच में जुटी ATS
Seema-Sachin Love Story: एटीएस सीमा हैदर के चारों बच्चों से उन चेहरों और जगहों की पहचान करवाएगी, जो तस्वीरों में मौजूद हैं.
![Seema Haider: 4 फोन, 2 वीडियो कैसेट... सीमा हैदर के पाकिस्तानी नंबर से क्यों डिलीट किया गया था डाटा, जांच में जुटी ATS Seema Haider Sachin Meena Love story ATS collects 4 mobile phone 2 cassettes and data deleted from Pakistani Number Seema Haider: 4 फोन, 2 वीडियो कैसेट... सीमा हैदर के पाकिस्तानी नंबर से क्यों डिलीट किया गया था डाटा, जांच में जुटी ATS](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/c0590928883e1c5d1711c7b219cb59cc1689667709083628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pak Woman Seema Haider Love Story: भारतीय प्रेमी सचिन मीना के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब एक नई बात पता चली है कि उसके पास से 4 फोन और 2 वीडियो कैसेट बरामद किए गए थे. उसके एक पाकिस्तानी नंबर का डाटा डिलीट करने की भी बात सामने आई है, जिसे वापस प्राप्त करने में एटीएस जुटी है.
सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर के पास से 4 मोबाइल फोन चालू हालत में मिले थे और एक टूटा हुआ मोबाइल मिला था. इसके अलावा, उसके पास से दो वीडियो कैसेट भी मिले थे. इनमें से एक कैसेट उसके बचपन की है और दूसरी उसकी शादी की है. वहीं, सचिन के पास से भी टूटा मोबाइल फोन मिला है, जिसका डाटा निकाला जा रहा है.
बच्चों से करवाई जाएगी फोटो में मौजूद चेहरों और जगहों की पहचान
अब एटीएस सीमा के बच्चों से उन चेहरों और जगहों की पहचान करवाएगी, जो तस्वीरों में मौजूद हैं. वहीं, सचिन के सोशल मीडिया अकाउंट से भी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. उसका इंस्टाग्राम पर भी अकाउंट है, जिसकी प्रोफाइल फोटो में उसने अपनी तस्वीर नहीं लगाई है.
इंस्टा पर सिर्फ सीमा ही करती थी सचिन को फॉलो
इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसका एक ही फॉलोअर है, यहां पर सिर्फ सीमा हैदर सचिन के अकाउंट को फॉलो करती है. सचिन मीना ने अपना यह अकाउंट प्राइवेट किया हुआ है. फेसबुक पर भी उसने इसी तरह की सेटिंग्स की हुई हैं और यह अकाउंट भी प्राइवेट है.
सीमा, सचिन और नेत्रपाल से एटीएस की पूछताछ जारी
वहीं, सीमा, सचिन और सचिना के पिता नेत्रपाल सिंह से एटीएस की पूछताछ चल रही है. सीमा हैदर से यूपी एटीएस ने कल सेक्टर 94 के ऑफिस में करीब 10 घंटे पूछताछ की थी लेकिन आज सीमा और सचिन से सेक्टर 58 के एटीएस दफ्तर में पूछताछ चल रही है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)