Seema Haider: 'वो गंदी-गंदी गालियां देते हैं, आग लगी हुई है', पूर्व पति गुलाम के लिए बोलीं सीमा हैदर, किसको कहा जिहादी
Seema Haider-Ghulam Haider: सीमा हैदर ने अपने पूर्व पति गुलाम हैदर को लेकर कहा कि वो सोशल मीडिया पर गंदी-गंदी गालियां देते हैं. गुलाम का काम है अब गंदगी फैलाना क्योंकि वो जिहादी लोग हैं.

Seema Haider: पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आईं सीमा हैदर ने कहा कि उनके पूर्व पति गुलाम हैदर उन्हें सोशल मीडिया पर गंदी-गंदी गालियां देते हैं. उन्हें आग लगी हुई है. सीमा ने गुलाम को लेकर कहा कि उनका काम है गंदगी फैलाना क्योंकि वो जिहादी लोग हैं. उन्होंने कहा कि मैं सनातन धर्म में हूं और खुश हूं, इस चीज से उनको बहुत तकलीफ है.
एएनआई से बात करते हुए सीमा हैदर ने कहा, "गुलाम सोशल मीडिया पर बहुत धमकाते हैं. गंदी-गंदी गालियां देते हैं. मीणा जी, मुझे, मेरे बाबा और ससुर को भी, वो इतने बुजुर्ग हैं. सोशल मीडिया पर सरेआम धमकी देते हैं, डरते नहीं हैं किसी से. अलग-अलग तरह के इल्जाम लगाते हैं. बच्चों पर भी आरोप लगाते हैं. गुलाम का काम है अब गंदगी फैलाना क्योंकि वो जिहादी लोग हैं. मैं सनातन धर्म में हूं और खुश हूं. इस चीज से उनको बहुत तकलीफ है. इस वजह से वो कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर गंदगी फैलाते रहते हैं."
मैंने पाकिस्तान में ही धर्म बदल लिया था: सीमा हैदर
सीमा हैदर ने कहा कि वो लोग हमेशा औरत को दबाना और उस पर अत्याचार करना जानते हैं. गुलाम को लेकर कहा कि तुम मुझे पैर की जूती समझ कर रखते थे. आज हम खुश हैं तो उनको आग लगी हुई है. उनकी जुबान पर एक ही चीज रहती है कि धर्म बदल लिया. मैंने धर्म पाकिस्तान में ही बदल लिया था, लेकिन उन्हें अब पता चला क्योंकि वो मेरे साथ नहीं रहते थे.
महाकुंभ को लेकर क्या बोलीं सीमा हैदर?
महाकुंभ को लेकर सीमा ने कहा कि बहुत अफसोस है मुझे कि नहीं जा पाई. जो लोग जा रहे हैं वो बहुत भाग्यशाली हैं. संगम नहा रहे हैं. प्रेग्नेंसी की वजह से मैं नहीं जा पाई क्योंकि आठवां महीना लग रहा है. एपी सिंह जो मेरे भाई हैं, उनसे मैंने कहा था कि मेरी ओर से 51 लीटर दूध चढ़ा देना. मीणा जी भी तैयारी कर रहे हैं फरवरी में. इनको जरूर भेजूंगी महाकुंभ में. महाकुंभ ने चार चांद लगा दिए. जैसे वहां का सिस्टम है. वहां हर चीज है.
सीएम योगी को लेकर क्या कहा?
सीएम योगी की तारीफ करते हुए सीमा हैदर ने कहा मैं उनको योगी महाराज कहूंगी. आज अयोध्या देखने में कितना खूबसूरत हो गया है. उनकी वजह से. वही प्रयागराज में भी है. बहुत खूबसूरती है. योगी जी ग्रेट नेता हैं. मैं उनको धन्यवाद करूंगी कि वो इतना अच्छा कर रहे हैं सनातन धर्म के लिए. हम तो बहुत खुश हैं. यहां पर भी सभी लोग योगी जी की जय-जयकार करते हैं. योगी जी कुछ अलग कर रहे हैं, कुछ हटकर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्या सीमा हैदर को पाकिस्तान भेज सकती है सरकार? जानें नागरिकता को लेकर क्या हैं नियम?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

