Seema Haider News: पाकिस्तानी सेना में आपका कौन-कौन? एटीएस सीमा हैदर से पूछेगी ये सवाल, पढ़ें पूरी लिस्ट
Seema Haider: सीमा का आईडी कार्ड हाई कमीशन भेजने के बाद सामने आया कि सीमा के चाचा और भाई पाकिस्तानी सेना में है, जिसके बाद एटीएस सीमा हैदर से 18 जुलाई को कुछ बड़े सवाल करेगी.
Seema Haider News: देश में इस समय पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर चर्चा का विषय बनी हुई है. यूपी एटीएस की टीम ने सोमवार (17 जुलाई) को सीमा हैदर से 8 घंटे पूछताछ की, जिसके बाद आज यानी मंगलवार को एक बार फिर एटीएस सीमा से पूछताछ करेगी. मालूम हो कि सीमा और सचिन मीणा 2019 में पबजी खेलने के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए और फिर इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई. इसके बाद फिर 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल के रास्ते बस में सवार होकर भारत में आ गई.
एटीएस ने सीमा से क्या-क्या पूछा?
एटीएस ने पाकिस्तानी महिला सीमा से सोमवार (17 जुलाई) को पूछताछ की. दरअसल, सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन भेजे जाने के बाद पता चला है कि सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार और सीमा का भाई पाकिस्तानी सैनिक है, जिसको लेकर सीमा से एटीएस मंगलवार को भी पूछताछ करेगी. सूत्रों के मुताबिक, एटीएस सीमा से पूछेगी कि क्या आपके चाचा और भाई पाकिस्तान की सेना में हैं? इसके अलावा सीमा से यह भी पूछा जाएगा कि भाई-चाचा के अलावा परिवार या संबंधियों में कोई और पाकिस्तानी सेना में है. आइए जानते हैं कि एटीएस सीमा से और क्या-क्या सवाल करने वाली है.
- दुबई-नेपाल के रास्ते भारत आने में किसने मदद की?
- चार बच्चों के साथ कराची से शारजाह कैसे पहुंची?
- शारजाह और नेपाल में कहां और कितने दिन रुकी?
- शारजाह और नेपाल में किन लोगों से मुलाकात हुई?
- पासपोर्ट, वीज़ा और दूसरे कागजात बनाने में किसने मदद की?
- पाकिस्तानी कागजात में उम्र महज 21 साल क्यों है?
- मारिया खान के नाम से पबजी अकाउंट क्यों बनाया था?
- पांचवीं पास होने के बाद भी इतनी हाईटेक कैसे हैं?
- पाकिस्तान से कितने पैसे लेकर भारत तक आई हैं?
- सचिन से संपर्क के लिए किस-किस नंबर का इस्तेमाल किया?
- आपके पास कितने मोबाइल फोन और सिम कार्ड हैं?
- शारजाह और नेपाल की यात्रा के दौरान कौन-कौन सा सिम किस आईडी पर खरीदा?
- पाकिस्तान में जिस सिम का इस्तेमाल करती थी उसे क्यों तोड़ा?
- सचिन से बात करने के लिए किस हॉटस्पॉट का इस्तेमाल किया?
- अपने फोन होते हुए भी दूसरे के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल क्यों किया?
- सचिन के परिवार को इतनी आसानी से कैसे मना लिया?
- सचिन के माता-पिता और बहन से कब से संपर्क में हैं?
- कम पढ़े-लिखे होने के बाद भी अग्रेजी और हिंदी में आसानी से कैसे बात कर लेती हैं?
- अनाधिकृत तरीक़े से बॉर्डर पार करने के बाद भी आप इतनी सहज कैसे हैं?
- भारत आने के बाद पाकिस्तान में किसी से बात हुई?
यह भी पढ़ें:-