दिल्ली की हवा से 'बेचैन' हुई एनजीटी, कहा- 10 साल पूरानी डीजल टैक्सियों को जब्त करे राज्य सरकार
एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने दिल्ली सरकार से इस तरह की गाड़ियों को जल्द से जल्द सड़क से हटाने के निर्देश दिए हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रही 10 साल पुरानी टैक्सियों पर चिंता जताई. एनजीटी ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह बिना देरी के इन टैक्सियों को जब्त करे क्योंकि ये वायु प्रदूषण की वजह हैं. एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने दिल्ली सरकार से इस तरह की गाड़ियों को जल्द से जल्द सड़क से हटाने के निर्देश दिए हैं.
पीठ ने कहा, ' यह संज्ञान में लिया गया है कि दिल्ली में बड़ी संख्या में डीजल टैक्सियों को चलने की अनुमति दी जा रही है. यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और फैसले से उल्टा है.' पीठ ने निर्देश देते हुए कहा, ' हम राज्य सरकार को इस मामले को देखने का निर्देश देते हैं और खास तौर पर 10 साल पुराने डीजल वाहनों को बिना समय गंवाए किए सड़कों से हटाया जाए और जब्त कर लिया जाए.' अधिकरण राष्ट्रीय राजधानी में हवा की खराब गुणवत्ता को लेकर दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की मांग- पड़ोसी राज्यों में भी लागू किया जाना चाहिए ऑड-ईवन