Whale Vomit: व्हेल मछली की उल्टी बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, करोड़ों होती है कीमत
Whale Fish Vomit : महाराष्ट्र की रत्नागिरी पुलिस ने एक किलो एम्बरग्रीस यानी व्हेल मछली की उल्टी के साथ तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. व्हेल मछली की उल्टी की क़ीमत करोड़ों रुपये में होती है
Whale Fish Vomit: किसी की उल्टी की क़ीमत भी होती है क्या और वो भी करोड़ों में? व्हेल मछली की उल्टी की क़ीमत करोड़ों रुपये में होती है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पुलिस ने ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया जो करोड़ों रुपये की क़ीमत की एम्बरग्रीस यानी व्हेल मछली की उल्टी बेचने आए थे.
महाराष्ट्र की रत्नागिरी पुलिस ने एक किलो एम्बरग्रीस यानी व्हेल मछली की उल्टी के साथ तीन लोगो को गिरफ़्तार किया है. पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की रत्नागिरी के खेड़ इलाक़े में तीन युवक एम्बरग्रीस बेचने आए हैं.
पुलिस ने उल्टी से भरा बॉक्स जब्त किया
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और गांव में व्हेल की उल्टी बेचने के दौरान धर दबोचा. पुलिस ने एक किलो एम्बरग्रीस जब्त किया, जिसकी क़ीमत बाज़ार में दो करोड़ रुपये तक है. पुलिस ने खेड़ के भरनेनाका इलाक़े से एक दुर्लभ व्हेल की उल्टी से भरा बॉक्स जब्त किया है. खेड़ पुलिस व वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की. लुप्तप्राय व्हेल की उल्टी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करोड़ रुपये में बिकती है.
पुलिस ने बताईं ये बातें
रत्नागिरी के एसपी धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि एम्बरग्रीस या व्हेल उल्टी, व्हेल की आंत में उत्पन्न होने वाला एक ठोस वैक्स जैसा पदार्थ है. यह अक्सर पानी पर तैरते हुए या तटों पर पाया जाता है. एम्बरग्रीस, मृत स्पर्म व्हेल के पेट में भी पाया जा सकता है. ताजा उत्पादित एम्बरग्रीस में मल की गंध होती है, लेकिन पुराना एम्बरग्रीस परफ्यूम के लिए इस्तेमाल होता है. परफ्यूम निर्माताओं द्वारा इसे इस्तेमाल किया जाता है जिससे परफ्यूम सुगंध ज़्यादा समय तक टिकी रहता है. बाज़ार में एक किलो एम्बरग्रीस की क़ीमत एक करोड़ रुपये तक होती है.
ये भी पढ़ें : BRS Public Meeting Live: तेलंगाना में BRS की रैली में अखिलेश यादव बोले- मोदी सरकार जाने वाली है, विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है