नई दिल्ली: 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राइफल के मेजर संदीप कुमार, कैप्टन मानिक शर्मा और नायक अरविंद सिंह को सेना मेडल से नवाजा गया है. इन तीन जांबाजों ने पिछले साल 8 जुलाई को आतंकी बुरहान वानी समेत 3 आतंकियों को मौत के घाट उतारा था.
बुरहान वानी वही आतंकी है जिसकी मौत के बाद कश्मीर को जन्नत से जहन्नुम बनाने की कोशिश की गई थी. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वाली को ढेर करने के बाद कश्मीर में लंबे समय तक हालात बिगड़े रहे.
कैसे मारा था बुरहान वानी को?
मेजर संदीप कुमार की कमान में राष्ट्रीय राइफल्स की एक टीम को खबर मिली थी कि बमडूरा गांव में सरताज अजीज समते दो आतंकी एक घर में छुपे हैं. साहस और समझदारी का परिचय देते हुए इस टीम ने धावा बोला और उस मकान को घेर लिया.
इस दौरान कई उपद्रवी पूरे मिशन के दौरान सेना पर पथराव करते रहें. वहीं आंतकियों ने भी जवाबी हमला शुरु कर दिया. लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार मेजर संदीप कुमार, कैप्टन मानिक शर्मा और नायक अरविंद सिंह ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इन आतंकियों में सरताज अजीज, परवेज अहमद और हिजबुल मुजाहीद्दीन का कमांडर बुरहान वानी शामिल था.