Aryan Khan Drugs Case: मुंबई में क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी की जांच पर वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने कई सवाल खड़े किए हैं. वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने एबीपी के साथ बातचीत में कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि इस मसले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामला कानूनी न होकर राजनीतिक हो गया है. निजी हमले किए जा रहे हैं. असल मुद्दे को पीछे छोड़कर आरोप-प्रत्यारोप का खेल जारी है.
मामला कानूनी न होकर राजनीतिक हो गया
क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी की जांच पर वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने कहा कि जांच अधिकारी और मंत्री आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मंत्री के आरोप एकदम से बेबुनियाद हैं. ये भी मैं नहीं मानता. जांच अधिकारी और मंत्री आपस में बयानवाजी कर रहे हैं जिससे इस मामले का राजनीतिकरण हो गया है. उन्होंने कहा कि किसी को जांच के बारे शंका है तो उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए. निजी स्तर पर लड़ाई बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
NCB की जांच के तरीके पर सवाल
क्रूज ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी की जांच पर वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक जांच का कोई नतीजा क्यों नहीं निकला. जांच को लेकर खबरें लीक हो जाती है. वरिष्ठ वकील ने कहा कि जांच को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है जिससे इसमें दोषी को फायदा मिलता है. असल मुद्दे से जांच टीम भटकी नजर आ रही है. मुख्य मुद्दा बिल्कुल अलग-थलग पड़ गया है. इसके साथ ही वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने पूछा कि क्या मुंबई क्रूज पर पार्टी अरेंज करने वालों को एनसीबी ने बुलाया? ऑर्गनाइजर को बुलाकर एनसीबी ने गंभीरता से छानबीन क्यों नहीं की? वरिष्ठ वकील ने इस पर सवाल खड़े किए कि आरोपी के साथ गवाह क्यों दिखे?
इसके साथ ही वरिष्ठ वकील उज्ज्वल निकम ने मीडिया पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि देश में चर्चा के लिए क्या दूसरे मुद्दे नहीं हैं? बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद समीर वानखेड़े के परिवार के सदस्यों ने नवाब मलिक को जवाब दिया था. दोनों तरफ से कई निजी आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए.
ये भी पढ़ें:
Nawab Malik के आरोपों पर NCB का पलटवार, पूछा- किसी के भी खिलाफ कार्रवाई करने को कहने वाले आप कौन?