अनंतनाग: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बीजेपी गुल मोहम्मद मीर की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. गुल मोहम्मद मीर अनंतनाग जिले में बीजेपी के उपाध्यक्ष थे. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. 60 साल के गुल मोहम्मद मीर को पांच गोलियां मारी गईं जिनमें तीन उनके सीने में लगी और दो पेट में.


घर में घुसे थे तीन आतंकी


एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि गोली लगने के बाद गुल मोहम्मद मीर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक गुल मोहम्मद मीर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके थे. कहा जा रहा है कि तीन आतंकियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें गोली मारी है.


उमर अब्दुल्ला ने की घटना की निंदा


नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, ''दक्षिण कश्मीर में बीजेपी के पदाधिकारी ग़ुलाम मोहम्मद मीर की नौगाम में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मैं हिंसा के इस घृणित कार्य की निंदा करता हूं और दिवंगत की आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं. अल्लाह जन्नत नसीब करे.''


यह भी पढ़ें-


मोदी सरकार में मंत्री जयंत सिन्हा की फिसली जुबान, आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित किया


केजरीवाल को पड़ा थप्पड़: AAP ने मोदी-शाह पर लगाए आरोप, कांग्रेस बोली- TRP घटती है तभी क्यों पड़ते हैं थप्पड़?


EC ने एक और मामले में पीएम मोदी को दी क्लीन चिट, अब तक 6 मामलों में दे चुका है राहत