नई दिल्ली: तेलंगाना पुलिस ने आज हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया. ये चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश कर रहे थे. हैदराबाद की तरफ से किए गए इस एनकाउंटर पर अब सवाल भी खड़े होने लगे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने कहा है कि यह देश के लिए बहुत खतरनाक है. अगर कानून के मुताबिक सजा का प्रावधान है तो बंदूक चलाकर क्यों मारा जा रहा है.


मेनका गांधी ने क्या-क्या कहा है?


मेनका गांधी ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ‘’यह देश के लिए बहुत खतरनाक है. हमारे देश में कानून है. अदालत है. लोग हैं. कानून के मुताबिक सजा देने के लिए लोग हैं तो पहले से बंदूक चला कर क्यों मार रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’एक मामले में देरी हो रही है तो क्या हम सब लोगों को बंदूक लेकर मारने लगेंगे.’’


इतना ही नहीं मेनका गांधी ने कहा, ‘’अगर कल पैसे के किसी मामले में ठगी हो रही होगी तो गोली मार दो? कोई बीवी को मारता है तो उसे भी मार दोगो क्या. आप कहां तक लक्ष्मण रेखा तोड़ोगे.’’ आरोपियों की तरफ से पुलिस पर पत्थरबाजी करने की पुलिस की थ्योरी पर मेनका गांधी ने कहा कि चार लोग जो निहत्थे थे, उन्हें आपने जेल से निकाला. वो वहां पर पत्थर फेंक रहे थे तो आपने उन्हें बंदूक से मार दिया.’’



शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी उठाए एनकाउंटर पर सवाल


एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा है, ‘’कहीं पुलिस ने पब्लिक के दबाव की वजह से तो एनकाउंटर नहीं किया? आखिर ऐसी कौनसी नौबत आ गई थी कि कानून के रखवालों को ही कानून हाथ में लेना पड़ा. हो सकता है कि चारों आरोपियों ने वाकई में भागने की कोशिश की हो, लेकिन एक साथ चारों आरोपियों को मार देना एक्सट्रीम कंडीशन है. इस एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए.’’


कुमार विश्वास ने भी खड़े किए सवाल


वहीं, कवि कुमार विश्वास ने पहले ट्वीट किया, ''शुक्रिया #hyderabadpolice @hydcitypolice'', इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''इस घटना पर देश के सामान्य नागरिकों में प्रसन्नता “न्यायिक व्यवस्था व राजनैतिक संकल्प-शक्ति” के प्रति गहरे अविश्वास की दुखद सूचना भी है. ???? जनतंत्र के रूप में हम सब को इस व्यवस्था के आमूल-चूल कायाकल्प के विषय में सोचना ही होगा.''


बता दें कि हैदराबाद गैंगरेप को चारों आरोपी मारे गए हैं. तेलंगाना पुलिस ने आज सुबह चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस इन चारों लोगों को घटना के रिकंस्ट्रक्शन के लिए वारदात की जगह ले जा रही थी, जहां से इन चारों लोगों ने भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया. चारों आरोपी 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड में थे. इन चारों आरोपियों का नाम शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ था.


यह भी पढें-


हैदराबाद के ‘एनकाउंटर मैन’ से कांपते हैं दरिंदे, एसिड अटैक के आरोपी को भी किया था ढेर




हैदराबाद आरोपियों के एनकाउंटर पर बोलीं निर्भया की मां- इनके साथ ऐसा ही होना चाहिए था


हैदराबाद एनकाउंटर: पीड़िता की बहन ने कहा- आज हमारे साथ न्याय हो गया, हम पुलिस के शुक्रगुजार हैं