मनी लॉन्ड्रिंग: कर्नाटक में कांग्रेस के संकट मोचक डी के शिवकुमार को ED ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस
इस मामले पर डीके शिवकुमार का कहना है कि मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) अधिनियम की कोई रोकथाम नहीं है. कल रात उन्होंने मुझे दोपहर 1 बजे तक दिल्ली आने के लिए बुलाया. मैं कानून का सम्मान करूंगा.
बैंगलोर: कर्नाटक में कांग्रेस के संकट मोचक कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार प्रवर्तन निदेशालय़ यानी ईडी की जांच के घेरे में आ गए हैं. मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने शिवकुमार को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. उनसे ये पूछताछ दिल्ली के जामनगर में ईडी के दफ्तर में होगी.
चांदनी चौक से एआईसीसी दफ्तर पैसा पहुंचाते थे शिवकुमार के खास लोग
दरअसल डीके शिवकुमार पर आरोप हैं कि उनके खास आदमी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दफ्तर पैसा पहुंचाते थे. ये पैसा चांदनी चौक से लिया जाता था और बाद में ये एआईसीसी के एकाउंट ऑफिस में दिया जाता था.
ईडी का नोटिस मिलने के बाद डीके शिवकुमार ने कहा है, ‘’मैंने कोर्ट से अनुरोध किया है कि यह एक साधारण आयकर का मामला है. मैंने पहले ही आईटीआर दायर कर दिया है. मनी लॉन्ड्रिंग (पीएमएलए) अधिनियम की कोई रोकथाम नहीं है. कल रात उन्होंने मुझे दोपहर 1 बजे तक दिल्ली आने के लिए बुलाया. मैं कानून का सम्मान करूंगा.’’
INX मीडिया केस: चिदंबरम की CBI हिरासत आज होगी खत्म, दोपहर में होगी कोर्ट में पेशी
हमारा पूरा खून पहले ही चूसा जा चुका है- शिवकुमार
उन्होंने कहा, ‘’पिछले दो सालों से मेरी 84 साल की मां की पूरी संपत्ति को विभिन्न जांच अधिकारियों की तरफ से बेनामी संपत्ति के रूप में संलग्न किया गया है और मैं वहां बेनामी हूं. हमारा पूरा खून पहले ही चूसा जा चुका है.’’
DK Shivakumar, Congress: From the past two years, entire property of my 84-year-old mother has been attached by various investigation authorities as benami property & I am the benami there. Our entire blood has already been sucked. https://t.co/4Ad4atOpzA
— ANI (@ANI) August 30, 2019
यह भी पढ़ें-
INX मीडिया केस: चिदंबरम की CBI हिरासत आज होगी खत्म, दोपहर में होगी कोर्ट में पेशी
Saaho First Review: पैसा वसूल फिल्म है 'साहो', प्रभास और श्रद्धा की HOT केमेस्ट्री ने जीता दिल