(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sagar Rayka Joins BJP: गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सागर रायका BJP में हुए शामिल, तरुण चुग बोले- पार्टी का बढ़ेगा जनाधार
Gujarat BJP News: रायका के BJP में शामिल होने को गुजरात की राजनीति का एक महत्वपूर्ण पड़ाव करार देते तरुण चुग ने कहा, अब वहां कांग्रेस में कोई बचा नहीं है...
Gujarat News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व सांसद सागर रायका सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. पार्टी महासचिव तरुण चुग और सांसद विनोद चावड़ा की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा मुख्यालय में BJP की सदस्यता ली. BJP परिवार में रायका का स्वागत करते हुए चुग ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की गुजरात इकाई अपने केंद्रीय नेतृत्व की तरह नेतृत्वविहीन, दिशाहीन और नीतिविहीन हो गई है. रायका के भाजपा में शामिल होने को गुजरात की राजनीति का एक महत्वपूर्ण पड़ाव करार देते उन्होंने कहा, ‘‘अब वहां कांग्रेस में कोई बचा नहीं है... एक बड़ा चेहरा आज भाजपा में शामिल हुआ है. उनके अनुभवों से भाजपा का जनाधार और बढ़ेगा.’’
इस अवसर पर रायका ने कहा कि वह 46 वर्षों से कांग्रेस में काम कर रहे थे, लेकिन आज कांग्रेस में नेतृत्व का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने कहा, ‘‘क्या निर्णय लेना है? कैसे काम करना है? इसका कोई ठिकाना नहीं है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में पार्टी संविधान के खिलाफ काम और मनमाफिक निर्णय हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर की नियुक्ति में परामर्श का अभाव रहा.
कांग्रेस के नेता लोगों से दूर
रायका ने कहा कि कांग्रेस के नेता लोगों से दूर हो गए हैं और पार्टी में कोई ज्यादा आशा नहीं दिखी, इसलिए उन्होंने BJP में शामिल होने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘‘आज देश में जिस तरह से विकास हो रहा है, जिस प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, मैंने भी सोचा कि किसी प्रकार से मैं भी इसमें योगदान दूं.’’ गौरतलब है कि सागर रायका उत्तरी गुजरात के दिग्गज नेताओं में शामिल रहे हैं. वह अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय पर मजबूत पकड़ रखने वाले नेता माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- Punjab Election 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान, BJP और ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
ये भी पढ़ें- Nagaland Incident: नागालैंड फायरिंग पर अमित शाह का लोकसभा में बयान, कहा- SIT एक महीने के भीतर जांच करेगी पूरा