Binod Kumar Singh: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी बिनोद कुमार सिंह को मंगलवार (3 अप्रैल) को उनके मूल काडर उत्तर प्रदेश तत्काल प्रभाव से वापस भेज दिया गया. सिंह अभी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकार ने सिंह को समय पूर्व वापस भेजने को अनुमति प्रदान कर दी है. इस आदेश में, 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी को समय पूर्व मूल काडर में वापस भेजने का कोई कारण नहीं बताया गया है.
बिनोद कुमार सिंह पर लगा ये आरोप
यह आदेश, सिंह के विरूद्ध एक पुलिस शिकायत दर्ज होने के दो सप्ताह बाद आया है. सिंह के खिलाफ यह शिकायत गुवाहाटी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Guwahati Airport) पर एक कर्मचारी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में दर्ज करायी गयी थी. सिंह गुवाहाटी में सीआरपीएफ (CRPF) के उत्तर पूर्व जोन में तैनात थे.
महिला ने क्या कहा?
इस शिकायत पर सिंह की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है पर उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि यह गलतफहमी का एक स्पष्ट मामला है. सूत्रों ने कहा कि शिकायत में जिस महिला का उल्लेख है उसने सिंह के उससे माफी मांग लेने के बाद शिकायत वापस लेने की इच्छा जतायी है.
ये भी पढ़ें- दो IPS अफसरों पर यौन उत्पीड़न का आरोप, दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट