नई दिल्ली: बेंगलूरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. राजा राजेश्वरी नगर के उनके घर पर आज शाम करीब साढ़े सात बजे तीन लोगों ने गोलियां मार दी.
गौरी लंकेश कन्नड़ मैगजीन लंकेश पत्रिके की संपादक थीं. उन्हें हिंदुत्व ब्रिगेड की आलोचक के रूप में जाना जाता था. गौरी लंकेश जाने माने पत्रकार और लेखक पी लंकेश की बेटी थीं.
कर्नाटक के पुलिस प्रमुख आर के दत्ता ने कहा कि राज राजेश्वरी इलाके में उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.
दत्ता ने कहा कि लंकेश ने उनके साथ कई मुलाकातों के दौरान अपने जीवन पर खतरा बताया था. कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने घटना की निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
जानकारी के मुताबिक गौरी लंकेश करीब साढ़े सात बजे के करीब अपने घर पर थीं. इसी दौरान तीन लोग उनके घर आए और उन्हें बाहर बुलाया. इसी दौरान गौरी लंकेश की उन लोगों से झड़प हुई और बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया.
उन पर तीन गोलियां चलायीं गईं जो उनके सीने और सिर पर लगीं. बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने इस वारदात की पुष्टि की है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
पिछले वर्ष सांसद प्रह्लाद जोशी की तरफ से दायर मानहानि मामले में उन्हें दोषी करार दिया गया था जिन्होंने बीजेपी नेताओं के खिलाफ एक खबर पर आपत्ति जताई थी.
गौरी लंकेश की हत्या की आलोचना
वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी ने कहा, ‘‘दशकों पुरानी एक मित्र, सहयोगी और प्रशंसक गौरी लंकेश की हत्या से क्षुब्ध हूं.’’
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘अगर यह बीजेपी शासित राज्य होता तो नरमपंथी आपातकाल, असहिष्णुता, फांसीवाद का रोना रोते.’’
वकील एवं कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया, ‘‘दुखद और भयावह... बीजेपी का भंडाफोड़ करने वाली बहादुर पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू स्थित आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.’’