राम जेठमलानी का अंतिम संस्कार हुआ, बेटे महेश ने मुखाग्नि दी
78 साल से अधिक समय तक वकालत करने वाले जेठमलानी का तेवर वकालत छोड़ने से दो साल पहले तक उनके जवानी के दिनों जैसा था.
नई दिल्ली: मशहूर वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का रविवार को लोधी रोड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. जेठमलानी के अंतिम संस्कार में परिवार के सदस्य, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई जाने माने नेता उपस्थित थे. जेठमलानी के पुत्र महेश जेठमलानी ने शाम साढ़े पांच बजे उन्हें मुखाग्नि दी. महेश जेठमलानी स्वयं एक वरिष्ठ वकील हैं.
विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने 95 साल के जेठमलानी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी शवयात्रा में शामिल हुए. जेठमलानी का आज सुबह यहां निधन हो गया. जेठमलानी की पुत्री शोभा और उनकी बहू भी अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद थीं. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद भी लोधी रोड श्मशान घाट पर मौजूद थे.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
परिवार के सूत्रों और नजदीकी परिचितों ने बताया कि पीएम मोदी और उच्चतम न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़़ ने जेठमलानी को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा उच्चतम न्यायालय के एक अन्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी आर गवई भी अंतिम संस्कार के दौरान उपस्थित थे.
पूर्व चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस स्वतंत्र कुमार, जस्टिस कुरियन जोसेफ ने जेठमलानी को श्रद्धांजलि अर्पित की जो देश के कानून मंत्री भी रहे थे. इस मौके पर शरद यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सिमरनजीत सिंह मान भी मौजूद थे.
जेठमलानी का रविवार सुबह पौने आठ बजे नR दिल्ली स्थित उनके आधिकारिक आवास पर निधन हो गया. आरजेडी के राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी पिछले कुछ महीने से अस्वस्थ थे.
मशूहर वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी का लंबी बीमारी के बाद निधन
नहीं रहे राम जेठमलानी: जिस प्रधानमंत्री की सरकार में मंत्री रहे बाद में उन्हीं के खिलाफ लड़ा चुनाव