पीएम मोदी के बजट पर सेंसेक्स ने पास किया अविश्वास प्रस्ताव: राहुल गांधी
बंबई स्टाक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज 840 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गयी जो 24 अगस्त 2015 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. एनएसई के निफ्टी में भी 250 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी है.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम बजट को लेकर प्रधानमंत्री पर नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि शेयर बाजार ने उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया है. इससे पहले सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंक की गिरावट दर्ज की गयी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘संसदीय भाषा में सेंसेक्स ने मोदी के बजट के खिलाफ 800 अंकों का जबरदस्त अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है.’’ उन्होंने साथ ही हैश टैग के चिह्न के साथ हिन्दी में लिखा, ‘‘बस एक और साल.’’
राहुल गांधी ने कल संसद में बजट पेश किये जाने के बाद आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत एनडीए सरकार की तरफ से पिछले चार साल में कोई नौकरी नहीं दी गयी और किसानों एवं युवाओं सहित कई वादे किये गये. कांग्रेस अध्यक्ष ने कल ट्वीट किया था, ‘‘ चार साल गुजर गये, फिर भी किसानों को समुचित मूल्य दिलाने का वादा कर रहे हैं. चार साल गुजर गये, काल्पनिक योजनाएं जिनके अनुरूप बजट नहीं. चार साल गुजर गये, हमारे युवाओं के लिए कोई रोजगार नहीं. आभार कि बस एक साल और बचा है. बजट 2018.’’In Parliamentary language, the Sensex just placed a solid 800 point No Confidence Motion against Modi's budget. #BasEkAurSaal
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 2, 2018
4 years gone; still promising FARMERS a fair price. 4 years gone; FANCY SCHEMES, with NO matching budgets. 4 years gone; no JOBS for our YOUTH. Thankfully, only 1 more year to go.#Budget2018 — Office of RG (@OfficeOfRG) February 1, 2018
बंबई स्टाक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज 840 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गयी जो 24 अगस्त 2015 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. एनएसई के निफ्टी में भी 250 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी है.