नई दिल्ली: गुजरात चुनाव के रुझानों में बीजेपी के 100 सीट पार करने के बाद सेंसेक्स की स्थिति में सुधार देखने को मिला है. गुजरात चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी का पीछे होने का असर शेयर मार्केट में भी देखने को मिला था. शेयर मार्केट के खुलते ही सेंसेक्स में 650 अंको की गिरावट देखने को मिली थी.


हालांकि रुझानों में बीजेपी की मजबूत वापसी होने के बाद शेयर मार्केट एक बार फिर संभल गया है. सेंसेक्स में 650 अंकों की गिरावट के साथ निफ्टी में भी 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी.


बता दें कि गुजरात चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को तगड़ा झटका देखने को मिला था. एक वक्त ऐसा भी आया था जब कांग्रेस पार्टी बहुमत के करीब पहुंच गई थी.