नई दिल्ली: बारह साल पुराने हवाला केस मामले में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को कल ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. आज ईडी की टीम उन्हें दिल्ली लेकर आएगी. ईडी ने शब्बीर शाह को श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. इसी महीने दिल्ली की अदालत ने शाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था.
मामला अगस्त 2005 का है. मोहम्म्द असलम नाम के एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार किय़ा गया था. असलम ने पूछताछ में सवा दो करोड़ की रकम शब्बीर शाह और उनके रिश्तेदारों को ट्रांसफर करने की बात कबूली थी. जिसके बाद जांच एजेंसी ने शब्बीर शाह को पूछताछ के लिए कई बार बुलाया, लेकिन वो एक बार भी पेश नहीं हुए.
पिछले कुछ दिनों में कश्मीर घाटी में अलगाववादियों पर शिकंजा कसा है. सोमवार को आतंकी फंडिंग मामले में सात अलगाववादी नेताओं की गिरफ्तारी के बाद ये दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है. दरअसल घाटी में रहने वाले अलगवावादी नेता कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करते हैं. ऐसे नेता अब सरकार के टार्गेट पर हैं. इसी वजह से अब सरकार किसी कीमत पर उनकी गलतियों को बख्शने के मूड में नहीं दिख रही है.