Seraikela Kharsawan Election Result: सरायकेला-खरसावां ज़िले में इच्छागढ़, सरायकेला और खरसावां विधानसभा सीटें आती है जहां चुनाव दो चरण में 7 और 12 दिसंबर को हुआ था. 2014 में यहां 2 सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और 1 सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कब्ज़ा किया था.


इच्छागढ़ विधानसभा सीट: इच्छागढ़ विधानसभा सरायकेला-खरसावां जिले के अंदर आती है यहां पर मतदान तीसरे चरण में को 12 दिसंबर को हुआ था. इस बार के विधानसभा चुनाव में जेएमएम की सबिता महतो ने आजसु के हरे लाल महतो को 18710 वोटों से हराया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साधु चरण महतो ने जीत दर्ज की थी तो वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के अरविंद कुमार सिंह ने जीत दर्ज की थी.


सरायकेला विधानसभा: सरायकेला-खरसावां जिले के अंदर 3 विधानसभा सीटें आती हैं, सरायकेला विधानसभा क्षेत्र भी उनमें से एक है. इस बार के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के चंपई सोरेन ने बीजेपी के गणेश महाली को 15667 वोटों से हरा दिया है. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भी चंपई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीट पर 94746 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. 2009 के विधानसभा चुनाव में भी चंपई सोरेन ने ही जीत दर्ज की थी.


खरसावां विधानसभा क्षेत्र: खरसावां विधानसभा क्षेत्र सरायकेला-खरसावां जिले के अंदर आता है यहां पर मतदान 7 दिसंबर को हुआ था. इस बार के विधानसभा चुनाव में जेएमएम के दशरथ गगराई ने बीजेपी के जवाहर लाल बनरा को 22795 वोटों से हरा दिया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी दशरथ ही विजयी हुए थे.