नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं हाल में हुए तीसरे सीरो सर्वे के मुताबिक भारत में 100 में से 21 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है. कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार का पता लगाने के लिए तीन बार सीरो सर्वे किए गए. ये सीरो सर्वे 21 राज्य के 70 जिलों के 700 गांव, वार्ड में हुए. इस दौरान 28,589 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें पता चला है कि इनमें से 21.5 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इसमें ज्यादात्तर लोगों को संक्रमण होने के बारे में जानकारी नहीं थी. ब्लड सैंपल से पता चला की इनके शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी है.


आईसीएमआर ने तीसरा सीरो सर्वे 17 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया था. ये सर्वे भी उन्ही 700 जगहों पर हुए हैं, जहां पहला और दूसरा सीरो सर्वे किया गया था. ये सर्वे शहरी झुग्गी, गैर-शहरी झुग्गी और ग्रामीण इलाको में हुए हैं. जिसमें सामने आया की 19.1 फीसदी ग्रामीण आबादी, 31.7 फीसदी शहरी झुग्गी, 26.2 फीसदी गैर-शहरी झुग्गी इलाकों में रहने वाले लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.


एंटीबॉडी मिली


वहीं आयु वर्ग के हिसाब से 10-17 आयु वर्ग में 25.3%, 18-44 साल आयु वर्ग में 19.9%, 45-60 साल के आयु वर्ग में 23.4% और 60 साल से ज्यादा आयु वर्ग में 23.4% लोग संक्रमित हुए है. सर्वे के मुताबिक 20.3% पुरुष और 22.7 फीसदी महिलाओं में एंटीबॉडी मिली है यानी संक्रमण हो चुका है.


वहीं स्वास्थ्यकर्मियों पर हुए इस सीरो सर्वे में सामने आया है कि 25.7 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके है. हर जिले के 100 स्वास्थ्यकर्मी के ब्लड सैंपल की जांच की गई. कुल 7171 स्वास्थ्य कर्मचारियों के सैंपल से साफ हुआ है कि इनमें से 25.7 फीसदी कोरोना संक्रमित हो चुके है यानी देश का हर चौथा स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुका है.


यह भी पढ़ें:
भोपाल: विसरा रिपोर्ट आने के बाद और उलझ गया कोरोना वैक्सीन से कथित मौत का मामला
कोरोना के खिलाफ दिल्ली ने उठाया एक और कदम, 6 फरवरी से शुरू होगा टीकाकरण का दूसरा चरण