नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. सीरो सर्वे की रिपोर्ट से एक डराने वाला खुलासा हुआ है कि देश की राजधानी दिल्ली की करीब एक चौथाई आबादी कोरोना से संक्रमित हो गई है. दिल्ली में 27 जून से लेकर 10 जुलाई के बीच किए सर्वे से पता चला है कि दिल्ली में 23.48% लोगों में कोरोना की एंटी बॉडी मौजूद है. बड़ी बात ये है कि इसमें से ज्यादातर लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं.
नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने सीरोलॉजी टेस्ट में उन लोगों को ही शामिल किया गया था, जिनमें कोई लक्षण नहीं थे. टेस्ट के लिए चयनित व्यक्तियों से लिखित में सहमति लेने के बाद उनके ब्लड सैंपल लिए गए थे.
सभी 11 जिलों से एकत्र किए गए सैंपल
यह एक तरीके का रैंडम सर्वे था. दिल्ली के सभी 11 जिलों में अलग-अलग उम्र और इलाके से कुल 21,387 सैंपल एकत्र किए गए. इन टेस्ट्स ने आम लोगों में एंटीबॉडी की मौजूदगी की पहचान करने में मदद की.
सरकार का कहना है कि यह सर्वे दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति जानने के लिए किया गया है. सर्वे से यह पता लगा है कि संक्रमण कम्युनिटी में कितना फैला है. अब वायरस से निपटने के लिए नए सिरे से रणनीति बनाई जा सकती है. संक्रमण बढ़ने के बाद भी सभी लोगों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और अन्य निमयों का पालन करना अब भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
N-95 मास्क को लेकर सरकार की चेतावनी, कहा- कोरोना संक्रमण को रोकने में नाकाम है