Covishield Covid 19 Vaccine: देश में चल रही वैक्सीनेशन ड्राइव में अब तक कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन का दबदबा रहा है. सीरम इंडस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने शुक्रवार को कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने अपने COVID-19 वैक्सीन कोविशील्ड की पूर्ण मंजूरी के लिए देश के दवा नियामक और स्वास्थ्य मंत्रालय को आवेदन दिया है.
सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड ब्रांड नाम के तहत एस्ट्राजेनेका की COVID-19 वैक्सीन का प्रोडक्शन करता है. देश में वैक्सीन की 1.25 बिलियन से ज्यादा डोज की सप्लाई अब तक सीरम इंस्टीट्यूट कर चुका है. ऐसे में सीईओ अदार पूनावाला ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा 'भारत में Covishield वैक्सीन की सप्लाई 1.25 बिलियन से ज्यादा हो गई है. भारत सरकार के पास अब फुल मार्केट ऑथराइजेशन के लिए पर्याप्त डेटा है. इस वजह से सीरम इंस्टीट्यूट ने सीडीएसओ, डीसीजीआई और स्वास्थ्य मंत्रालय के पास फुल मार्केट ऑथराइजेशन के लिए आवेदन किया है.'
सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी भी है. इसे इस साल की शुरुआत में भारत में कोविशील्ड वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी. पूनावाला ने अक्टूबर में कहा था कि सीरम इंस्टीट्यूट एस्ट्राजेनेका के शॉट्स की मासिक क्षमता लगातार बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- UP Election: यूपी चुनाव का सबसे ताजा सर्वे, किस मुद्दे को सबसे बड़ा मानती है सूबे की जनता?