सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने लोगों से की Vaccine लगवाने की अपील, कहा- टीकाकरण से हिचकिचाहट है खतरनाक
Corona Vaccine: पूनावाला ने सभी वयस्कों से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह करते हुए कहा कि वैक्सीन उद्योग ने राष्ट्र के लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास किया है.
Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने बुधवार को कहा कि इस संक्रमण पर काबू पाने के लिए वैक्सीन का डोज लेना सबसे जरूरी है. अगर कोई वैक्सीनेशन से हिचकिचा रहा है तो वह अब सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने आगे कहा कि देश के अलग अलग राज्यों के पास 20 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक अभी भी उपलब्ध है और लोगों को जल्द से जल्द खुद को टीका लगवाना चाहिए.
पूनावाला ने सभी वयस्कों से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह करते हुए कहा कि वैक्सीन उद्योग ने राष्ट्र के लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास किया है. "आज राज्यों के पास 200 मिलियन से अधिक खुराक उपलब्ध हैं. इसलिए आप सभी से अग्रह है कि जिन्होंने भी अबतक वाक्सीन नहीं ली है वो जल्द से जल्द डोज ले लें."
Vaccine hesitancy is now the greatest threat in overcoming this pandemic, says Covishield manufacturer Serum Institute of India's CEO Adar Poonawalla pic.twitter.com/ZuUgEgmujv
— ANI (@ANI) November 17, 2021
मालूम हो कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी लोगों से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने की अपील की थी. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 16 नवंबर तक देशभर में 112 करोड़ 97 लाख 84 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 59.75 लाख टीके लगाए गए.
90 प्रतिशत लोगों को लगाया गया कोविशील्ड
लगाए गए सभी टीकों में से लगभग 90 प्रतिशत टीका कोविशील्ड हैं और 10 प्रतिशत के करीब भारत बायोटेक के Covaxin है. भारत में पहली बार कोविड -19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाए गए व्यक्तियों की संख्या आंशिक रूप से टीकाकरण योग्य आबादी को पार कर गई है. सुबह 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, देश ने कुल 113.68 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: