Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने बुधवार को कहा कि इस संक्रमण पर काबू पाने के लिए वैक्सीन का डोज लेना सबसे जरूरी है. अगर कोई वैक्सीनेशन से हिचकिचा रहा है तो वह अब सबसे बड़ा खतरा है. उन्होंने आगे कहा कि देश के अलग अलग राज्यों के पास 20 करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक अभी भी उपलब्ध है और लोगों को जल्द से जल्द खुद को टीका लगवाना चाहिए. 


पूनावाला ने सभी वयस्कों से जल्द से जल्द टीका लगवाने का आग्रह करते हुए कहा कि वैक्सीन उद्योग ने राष्ट्र के लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास किया है. "आज राज्यों के पास 200 मिलियन से अधिक खुराक उपलब्ध हैं. इसलिए आप सभी से अग्रह है कि जिन्होंने भी अबतक वाक्सीन नहीं ली है वो जल्द से जल्द डोज ले लें."


 






मालूम हो कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी लोगों से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने की अपील की थी. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 16 नवंबर तक देशभर में 112 करोड़ 97 लाख 84 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 59.75 लाख टीके लगाए गए. 


90 प्रतिशत लोगों को लगाया गया कोविशील्ड


लगाए गए सभी टीकों में से लगभग 90 प्रतिशत टीका कोविशील्ड हैं और 10 प्रतिशत के करीब भारत बायोटेक के Covaxin है. भारत में पहली बार कोविड -19 के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाए गए व्यक्तियों की संख्या आंशिक रूप से टीकाकरण योग्य आबादी को पार कर गई है. सुबह 7 बजे की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, देश ने कुल 113.68 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है. 


ये भी पढ़ें: 


West Bengal विधानसभा में CBI-ED अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, बीजेपी ने टीएमसी पर साधा निशाना


 


J&K Congress: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को झटका, गुलाम नबी आजाद कैंप के 20 नेताओं का इस्तीफा, लगाए ये आरोप