नई दिल्ली: देशभर में बहुत तेजी से कोरोना टीकाकरण का अभियान चल रहा है. पिछले दो दिनों से हर दिन 30 लाख से ज्यादा लोगों वैक्सीन दी जा रही है. इस बीच दुनिया की सबसे बड़ी कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कोविशील्ड वैक्सीन पर बड़ी बात कही है. पूनावाला ने कहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन बेचकर पैसे तो कमा रही है लेकिन और मुनाफे की जरूरत है.
एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में सीईओ अदार पूनावाला ने कहा, "कोविशील्ड वैक्सीन ज्यादा मात्रा में बनाने के लिए करीब 3000 करोड़ रुपये की जरूरत है. हम भारतीय बाजार में लगभग 150-160 रुपये में वैक्सीन की आपूर्ति कर रहे हैं. जबकि वैक्सीन की औसत कीमत लगभग 20 डॉलर (1500 रुपये) है. मोदी सरकार के अनुरोध पर हम रियायती दरों पर टीका दे रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हम मुनाफा नहीं कमा रहे हैं, लेकिन हमें और मुनाफे की जरूरत है, जो फिर से निवेश करने के लिए जरूरी है."
अदार पूनावाला ने वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए 3000 करोड़ रुपये की जरूरत पर खास फोकस किया. उनका कहना है कि देशभर के सभी जरूरतमंद लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए जून तक 3000 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है. इसके लिए बैंक से लोन लेने की कोशिश करेंगे. कंपनी हर महीने 60 से 65 मिलियन वैक्सीन की डोज बना रही है.
दूसरी वैक्सीन लाने की तैयारी में सीरम इंस्टीट्यूट
इससे पहले अदार पूनावाला ने ऐलान किया था कि सीरम इंस्टीट्यूट की दूसरी वैक्सीन इस साल सितंबर तक लॉन्चिंग की उम्मीद है. अदार पूनावाला ने कहा था, "कोवोवैक्स का परीक्षण आखिरकार भारत में शुरू हो गया है. यह वैक्सीन नोवावैक्स और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी के माध्यम से तैयार की गई है. कोविड-19 के अफ्रीकी और यूके वैरिएंट के खिलाफ इसका परीक्षण किया गया है और इसकी कुल प्रभावकारिता 89 प्रतिशत है. सितंबर 2021 तक लॉन्च होने की उम्मीद है."
बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इससे पहले ही कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन कर रहा है, जिसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनका कंपनी ने विकसित किया है. देशभर में कोविड-19 के खिलाफ 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था. अभी 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला का बजट पर बड़ा बयान, बोले- इससे महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी
750 करोड़ का घर, लग्जरी कारों का कलेक्शन, अदार पूनावाला के शौक हैं बेहद महंगे