नई दिल्ली: कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई देशों में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है. वहीं अब भारत में भी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने का इंतजार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही भारत में भी कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी जा सकती है. इस बीच आज विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आवेदन पर विचार करने के लिए बैठक करेगी.


सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने हाल ही में सरकार से ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए आवेदन किया था. अब न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से एक सरकारी अधिकारी का कहना है कि आज ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) की ओर से कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आवेदन पर विचार करने के लिए बैठक की जाएगी.


इस बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन का रिव्यू होगा. वहीं विषय विशेषज्ञ समिति कोरोना वैक्सीन के डेटा का रिव्यू करने के बाद अपनी सिफारिश करेगी. समिति की ओर से ये सिफारिश ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को की जाएगी. जिसके आधार पर वो अपना फैसला करेंगे.





ब्रिटेन में मिल चुकी है मंजूरी


दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पहले ही कोविशिल्ड वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए आवेदन कर चुकी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन को कोविशिल्ड नाम दिया है. सीरम की ओर से पहले ही इस वैक्सीन की करोड़ों डोज तैयार की जा चुकी है. वहीं ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है.


बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अब तक ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के करीब पांच करोड़ डोज का उत्पादन कर चुकी है. सीरम इंस्टीट्यूट का कहना है कि उसका लक्ष्य साल 2021 के मार्च महीने तक 10 करोड़ खुराक के उत्पादन का है. कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि अभी हमें इस टीके के आपात इस्तेमाल के मंजूरी का इंतजार है.


यह भी पढ़ें:
सीरम इंस्टिट्यूट का दावा- ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के पांच करोड़ डोज़ तैयार, इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी की इंतजार
Oxford Vaccine: ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी, सस्ता और स्टोर करना है आसान, भारत में बढ़ी उम्मीद