भारत में एस्ट्राजेनिका के साथ कोराना की वैक्सीन बनाने वाली पुणे स्थित दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर मीडिया में चल रही खबरों पर अपनी सफाई दी है. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि जनता के बीच सही जानकारी पहुंचनी चाहिए.
उन्होंने बयान जारी कर कहा, "मैं कुछ चीजों को स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरी टिप्पणी के बाद कुछ चीजों की गलत व्याख्या की गई है. सबसे पहले बताना चाहूंगा कि वैक्सीन का उत्पादन एक स्पेशलाइज्ड प्रोसेस है. इसलिए यह संभव नहीं है कि रातों-रात इसका उत्पादन बढ़ा दिया जाएगा. हमें यह भी समझने की जरूरत है कि भारत की आबादी बहुत बड़ी है और सभी वयस्कों के लिए वैक्सीन की खुराकों का उत्पादन कोई आसान काम नहीं है. यहां तक की कम जनसंख्या वाले विकसित देश और कंपनियां भी इसको लेकर संघर्ष करते हुए दिख रही हैं."
'पिछले साल से ही भारत सरकार से मिल रही मदद'
उन्होंने आगे कहा कि दूसरा ये कि पिछले साल अप्रैल से हम भारत सरकार के साथ बेहद करीब से काम कर रहे हैं. हमें सभी तरह का समर्थन मिला है, चाहे वह साइंटिफिक हो या रेगुलेटरी या फिर वित्तीय.
पूनावाला ने आगे कहा, ''अभी तक हमें कुल 26 करोड़ डोज के ऑर्डर मिले हैं, जिनमें से 15 करोड़ डोज से ज्यादा की सप्लाई कर चुके हैं. हमें अगले महीनों के लिए 11 करोड़ डोज के एडवांस में 1732.50 करोड़ रुपये भारत सरकार की तरफ से मिले हैं. अगली 11 करोड़ वैक्सीन की डोज अगले कुछ महीनों में सप्लाई कर दी जाएगी. अगले 11 करोड़ डोज की सप्लाई राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों को अगले कुछ महीनों में की जाएगी.''
पूनावाला ने कहा- “आखिर में, हम यह समझते हैं कि हर कोई वैक्सीन चाहता है. यह हम भी चाहते हैं और इस दिशा में हम हर प्रयास कर रहे हैं. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को मजबूत बनाने के लिए हम कठिन मेहनत करेंगे.”
स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी जारी किया बयान
इधर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को गलत करार दिया है, जिसमें यह कहा गया कि सरकार ने कोरोना टीके के नए ऑर्डर नहीं दिए हैं. मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को यह कहा गया- यह साफ किया जाता है कि 11 करोड़ वैक्सी की डोज के लिए 28 अप्रैल को सौ फीसदी एडवांस 1732.50 करोड़ (टीडीएस के बाद 1699.50 करोड़ रुपये) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को मई, जून और जुलाई के लिए दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा- “कोविशील्ड वैक्सीन के पिछले 10 करोड़ डोज के ऑर्डर में से 8.744 करोड़ डोज 3 मई तक डिलीवर कर दी गई. इसके अतिरिक्त, भारत बायोटेक को 5 करोड़ वैक्सीन की डोज के लिए सौ फीसदी एडवांस 787.50 करोड़ रुपये मई, जून और जुलाई के लिए जारी किया जा चुका है.”
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- कोरोना वैक्सीन के नए ऑर्डर ना देने की खबर गलत, सीरम इंस्टीट्यूट ने भी दिया बयान